Maharashtra Election 2024 : एमवीए के बीच बनी सहमति, 85-85 सीटों पर लड़ेंगे तीनों दल, उद्धव गुट ने उतारे 65 उम्मीदवार
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव - 2024 को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने बुधवार को अपने 65 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।;
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव - 2024 को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने बुधवार को अपने 65 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली से टिकट दिया गया है, जबकि राजन विचारे को ठाणे से उम्मीवार बनाया गया है। वहीं, रत्नागिरि से सुरेंद्रनाथ को चुनावी मैदान में उतार गया है। बता दें कि महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। एमवीए के तीनो दल - कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
सीट बंटवारे पर बनी सहमति
महा विकास अघाड़ी यानी कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (UBT) गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर कई दौर की बैठक हुई, लेकिन अब सहमति बन गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत, एनसीपी (शरद पवार) नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता नाना पटोले व बालासाहेब थोराट मौजूद रहे। इस दौरान शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम सभी साथ हैं।
उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता शरद पवार के नेतृत्व में हुई बैठक में महा विकास अघाड़ी ने सीटों पर बंटवारे का फार्मूला तय कर लिया गया है। उन्होंने मीडिया के सामने इस फार्मूले की घोषणा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्धव गुट, शरद गुट, कांग्रेस और गठबंधन के साथी (सपा, AAP व अन्य) के उचित बंटवारा हो गया है। उन्होंने कहा कि तीनों दल यहां 85-85 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेंगे। महाराष्ट्र की कुल 270 सीटों पर बात बन गई है। उन्होंने यह भी कहा कि हम यहां विधानसभा कुल 288 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, शेष बची हुई सीटों पर बाद में विचार किया जाएगा।