Maharashtra: नारायण राणे ने संजय राउत को दिया चैलेंज, कहीं से भी लड़ लें चुनाव, जमानत नहीं बचा पाएंगे

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने संजय राउत को खुला चैंलेंज देते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ लें, जमानत तक नहीं बचा पाएंगे।

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-23 18:53 IST

संजय राउत व नारायण राणे। (Social Media)

Maharashtra: देश का दूसरा सबसे बड़ा सियासी राज्य महाराष्ट्र इन दिनों सियासत की जोरदार तपिश में तप रहा है। हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) और लाउडस्पीकर (loudspeaker) को लेकर राज्य की राजनीति में ऐसा बवंडर उठ खड़ा हुआ है कि सत्ताधारी महाविकास अघाडी सरकार के लिए इससे पार पाना मुश्किल साबित हो रहा है। सबसे विकट स्थिति गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रही शिवसेना (Shiv Sena) के सामने खड़ा हो गया है। आक्रमक हिंदुत्व की राजनीति करने वाली शिवसेना अब इसी पर बुरी तरह घिरती नजर आ रही है। इस बीच ठाकरे परिवार के कट्टर विरोधी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) ने शिवसेना पर हमले तेज कर दिए हैं।

राणे (Union Minister Narayan Rane) ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Rajya Sabha MP Sanjay Raut) पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे की आंख और कान माने जाने वाले संजय राउत को खुला चैंलेंज देते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ लें, जमानत तक नहीं बचा पाएंगे। केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा कि वे कहीं से भी चुनाव लड़ लें, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) ने एकबार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है। राज्य में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे बवाल पर उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया है। दरअसल केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) के बीच पुरानी अदावत रही है। राणे मानते हैं कि उद्धव के कारण ही वो दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं बन पाए और उन्हीं के कारण उन्हें शिवसेना छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

सरकार को लेकर राणे की भविष्यवाणी

राणे (Union Minister Narayan Rane) का एक बयान हाल ही में काफी सुर्खियों में रहा था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जून में महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा था, मई के आखिर और जून के पहले हफ्ते में कोंकण में कई तूफान आते हैं। इस तूफान में पेड़ जड़ सहित उखड़ जाते हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में तीन दलों का एक पेड़ है। जिसके ऊपर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बैठे हुए हैं, वे जड़ से जुड़े नहीं हैं। जून महीने से पहले ही वे मुख्यमंत्री नहीं रह जाएंगे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News