Modi Cabinet Reshuffle 2021: मोदी मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र से ये 4 नए चेहरे, जानें इनके बारे में

Maharashtra Leaders in Modi Cabinet: आज मोदी मोदी कैबिनेट का विस्तार हो रहा है। जिसमें महाराष्ट्र के चार नेताओं को जगह दी गई है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-07-07 18:04 IST

कपिल पाटिल, भागवत कराड, भारती पवार, नारायण राणे (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Maharashtra Leaders in Modi Cabinet: बुधवार शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Reshuffle 2021) होना है। इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की सूची जारी कर दी गई है। आज 43 नेता मंत्रि पद की शपथ लेंगे। कैबिनेट में कई नए चेहरे शामिल होने जा रहे हैं। नए मंत्रिमंडल में यूपी (Uttar Pradesh) का प्रतिनिधित्व सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है यूपी से 7 सांसद केंद्रीय मंत्री बनने जा रहे हैं, गुजरात (Gujarat) से 5 और महाराष्ट्र (Maharashtra) से 4 मंत्री बनेंगे। 

महाराष्ट्र से जिन लोगों को मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में जगह मिली हैं, उसमें राज्यसभा सांसद नारायण राणे, भिवंडी के सांसद कपिल पाटील, डॉ. भागवत कराड और डॉ. भारती पवार का नाम शामिल है। इन सभी का नाम केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) के विस्तार किए जाने वाली सूची में शामिल है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में-

नारायण राणे (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नारायण राणे 

नारायण राणे (Narayan Rane) की बात की जाए तो यह महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) रह चुके हैं। राणे कांग्रेस-एनसीपी सरकारों में राजस्व मंत्री और उद्योग मंत्री भी रहे चुके हैं। 1999 में बाला साहब के निर्देश पर 7 महीने तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे से मतभेद होने के बाद 2005 में शिवसेना छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बेटे नीलेश की हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया और कांग्रेस भी छोड़ दी। फिर 'स्वाभिमानी पार्टी' बनाई, जिसका साल 2019 में बीजेपी (BJP) में विलय हो गया। मौजूदा समय में राणे राज्यसभा सांसद हैं और उनके बेटे नितेश राणे भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में हैं। 

भारती पवार (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

डॉ. भारती पवार

मोदी मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाली डॉ भारती पवार (Dr. Bharti Pawar) पेशे से चिकित्सक हैं और महाराष्ट्र के नासिक जिले के डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। इनका निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति आरक्षित है। बता दें कि भारती पवार ने साल 2014 में एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा (Lok Sabha Chunav 2014) का चुनाव लड़ा था। साल 2019 में वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुईं और लोकसभा के लिए चुनी गईं। ऐसा कहा जा रहा है कि भारती एक युवा आदिवासी चेहरा हैं, जिससे आदिवासी वोटों को साधने में बीजेपी को मदद मिलेगी। 

भागवत कराड (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

डॉ. भागवत कराड

बीजेपी सांसद भागवत कराड (Bhagwat Karad) औरंगाबाद के पूर्व महापौर हैं और पेश से एक डॉक्टर हैं। राजनीति में कभी उनके गुरु बीजेपी (BJP) के बड़े नेता रहे स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे हुआ करते थे। मुंडे ही कराड को राजनीति (Politics) में लेकर आए और फिर उन्हें औरंगाबाद का मेयर बनाया गया। भागवत कराड वंजारी समाज (ओबीसी) से ताल्लुक रखते हैं। बता दें कि फिलहाल महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शिवसेना का वर्चस्व है और इसे ही कम करने के लिए ही बीजेपी कराड पर दांव खेल रही है।

कपिल पाटिल (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कपिल मोरेश्वर पाटील

कपिल पाटिल (Kapil Patil) ने भिवंडी तहसील के दिवे अंजूर गांव के सरपंच पद से अपने राजनीतिक सफर शुरू किया था। मौजूदा समय में वो भिवंडी से सांसद हैं। वह ठाणे जिला परिषद (जिला निगम) के एनसीपी के अध्यक्ष भी रहे हैं। लेकिन साल 2014 में उन्होंने शिवसेना को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में आने के बाद से ही उन्हें पार्टी में अपनी एक अलग जगह बना ली है। ऐसा माना जा रहा है कि पाटिल के जरिए बीजेपी को शिवसेना के गढ़ में अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही नवी मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में ओबीसी मतदाताओं को भी पार्टी अपनी ओर खींच सकेगी।

इन 5 मंत्रियों को मिलेगा प्रमोशन

बता दें कि आज मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल होने के साथ साथ आज होने वाले कैबिनेट विस्तार में 5 मंत्रियों को प्रमोशन भी मिलेगा। जिनमें वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, आरपी सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक कर सभी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की थी, जिसके बाद इन मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड काफी सही पाया है। जिसके बाद इनका कद अब बढ़ने जा रहा है।

मोदी मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट हुई जारी


दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News