मुंबई: धारावी की झुग्गी में सिलेंडर फटने से लगी आग, 15 लोग घायल, 5 गंभीर
मुंबई में स्थिति धारावी में रविवार को एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर में धमाका हो गया जिससे आग लग गई। इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है।;
Mumbai News: दुनिया की सबसे बड़ी बस्ती यानी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थिति धारावी में रविवार को एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर में धमाका हो गया जिससे आग लग गई।
15 लोग हुए घायल
इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा रविवार की दोपहर शाहू नगर इलाके में हुआ। घायलों को नजदीकी सियोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
3 फायर इंजन आग बुझाने का कर रहे काम
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 3 फायर इंजन घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है।