ठाणे में जहरीली गैस का रिसाव, लोगों में मची अफरा-तफरी

कोरोना महामारी के बीच देश के सबसे ज्यादा संकर्मित राज्य महाराष्ट्र के ठाणे से खबर आ रही है कि यहां के भिवंडी क्षेत्र के एक गांव में जहरीली गैस के रिसाव हुआ है

Newstrack Network :  Network
Published By :  Roshni Khan
Update:2021-05-02 13:45 IST

विषाक्त गैस लीक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share-

मुंबई: कोरोना महामारी के बीच देश के सबसे ज्यादा संकर्मित राज्य महाराष्ट्र के ठाणे से खबर आ रही है कि यहां के भिवंडी क्षेत्र के एक गांव में जहरीली गैस के रिसाव हुआ है, जिसके बाद वहां रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। जैसे ही इस बात की जानकारी सामने आई वैसे ही प्रशासन हरकत में आया। फिलहाल अभी तक इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है। अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि, ''महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक खुले मैदान में रखे जहरीली गैस के सिलेंडर से रिसाव होने की घटना सामने आई, जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। यह घटना भिवंडी के खूनी गांव के चिकनीपाड़ा क्षेत्र में की है, जहां सल्फर डाइऑक्साइड युक्त गैस के 16 सिलेंडर रखे हुए थे। इनमें से दो सिलेंडरों में से जहरीली गैस लीक होकर क्षेत्र में फैल गई।''

उन्होंने आगे बताया कि, ''स्थानीय दमकलकर्मियों और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे और रिसाव को लगभग दो घंटे बाद बंद किया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'' ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि, 'यह घटना शनिवार को भिवंडी टाउनशिप में रात 10 बजे के आसपास हुई, लेकिन किसी को किसी तरह नुकसान पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है।' 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News