लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की PERFORMANCE ने जीता सभी का दिल

Update: 2016-01-30 15:11 GMT

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी में इस सप्ताह छात्रों के कई रूप देखने को मिले। शुक्रवार को सोलो और ग्रुप क्लासिकल सिंगिंग कार्यक्रम हुआ। कला और शिल्प कॉलेज के ओपन थिएटर में यूनिवर्सिटी के साथ विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने अपने डांस से समां बांधा। कुलपति प्रो. एसबी निमसे ने पुरस्कार देकर विजेताओं को सम्मानित किया।

दो अलग कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होंगे डॉ. हर्षवर्धन

रविवार को केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद वह सीमैप में किसान मेले का उद्घाटन करेंगे। दोनों ही कार्यक्रमों में वह दो-दो घंटे रुकेंगे। किसान मेले के बाद देर शाम वह दिल्ली को रवाना हो जाएंगे।

इन स्टूडेंट्स ने किया मेडल पर कब्ज़ा

-आगामी कनवोकेशन में एमए सोशल वर्क की टॉपर अल्पिका त्रिपाठी को 5 मेडल दिए जाएंगे।

-एमए एआईएच में टॉपर अरुण कुमार ने 9 मेडल पर कब्जा किया।

-एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स टॉपर अंबिका मेहरोत्रा ने 3 मेडल जीते। इससे पहले 2015 के दीक्षांत समारोह में भी उन्हें ब्रांज मेडल मिल चुका है।

-एमए स्टेटिस्टिकल की पढ़ाई कर रही ऊर्बी घोष को बीए में टॉप करने पर 5 मेडल मिलेंगे।

 

Tags:    

Similar News