जेल में भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें, प्रशासन ने किए खास इंतजाम

Update: 2018-08-26 09:45 GMT

बाराबंकी: जेलों में बंद कैदियों के लिए रक्षाबंधन अपनों से मिलने की सौगात लेकर आया। इस मौके पर बाराबंकी जिला जेल में बंद भाइयों को उनकी बहनों ने जेल में जाकर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी। कारगार में बंद महिला कैदियों से भी उनके भाइयों ने राखी बंधवाई। इस दौरान बाराबंकी जिला कारागार में भाई-बहनों का तांता लगाकर रहा।

सुबह से जेल के बाहर लगी लंबी लाइन

जेल सुपरिन्टेन्डेन्ट अशोक ने बताया कि बाराबंकी जिला कारागार में रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बंधवाने का इंतजाम किया गया है। जो सुबह से शुरू हो गया था। बहनों को जेल के अंदर राखी और मिठाई ले जाने की इजाजत थी, जिसे वह अपनी भाइयों की कलाई पर बांध उन्हें मिठाई खिला सकें। अशोक ने बताया कि इस दौरान जेल प्रशासन ने हर बहन को भाई से मिलने का समय दिया। वहीं दूसरी तरफ महिला कैदियों से भी मिलने पहुंचे उनके भाइयों ने रजिस्ट्रेशन मुलाकात की और राखी बंधवाई। इस दौरान जेल सुपरिन्टेन्डेन्ट अशोक ने बताया कि आज के दिन जेल में खास इंतजाम किए गए था। जिससे किसी भी भई-बहन को मिलने और राखी बांधनें में कोई तकलीफ न उठानी पड़े।

Similar News