लोकसभा चुनाव: छठे चरण का मतदान संपन्‍न, 63.3% हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस राउंड में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, ज्योतारादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज चेहरों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है।

Update: 2019-05-12 03:01 GMT

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस राउंड में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, ज्योतारादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज चेहरों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है।

मोतिहारी में सांसद संजय जायसवाल पर हमला, हवाई फायरिंग

बिहार के मोतिहारी में बनकटवा के सेखोना गांव बूथ में संख्या 162 पर फायरिंग हुई है। मतदान के दौरान सांसद संजय जायसवाल समर्थकों की पिटाई की सूचना पर बूथ पर पहुंचे थे। इसी दौरान सांसद पर हुआ हमला और उनकी गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया गया। बूथ पर तैनात फोर्स ने सांसद के बचाव में हवाई फायरिंग की।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 7 राज्यों की कुल 59 सीटों पर वोटिंग जारी है। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी 7 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट के तहत 26 विधानसभा क्षेत्रों की 168 सीटों पर रविवार को ही पुनर्मतदान भी हो रहा है। त्रिपुरा वेस्ट में पहले चरण में यानी 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, लेकिन चुनाव आयोग ने उसे रद्द घोषित कर दिया था।

छठे चरण के लिए मतदान संपन्‍न, 6:00 बजे तक 59.70% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 6:00 बजे तक 59.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पश्चिम बंगाल- 80.13, दिल्ली- 55.44, हरियाणा-62.14, उत्तर प्रदेश- 50.82, बिहार- 55.04, झारखंड- 64.46 और मध्य प्रदेश में 60.12 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।



शाम 7 बजे तक कुल 61.14% हुआ मतदान। पश्चिम बंगाल- 80.16, दिल्ली -56.11, हरियाणा- 62.91, उत्तर प्रदेश- 54.12, बिहार- 59.29, झारखंड- 64.46, मध्य प्रदेश- 60.40

ये भी देखें :भाजपा विधायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

चुनावी बोल

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ' मांग की है कि चुनाव के 48 घंटे पहले से बाहरी लोगों को लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में जाने की अनुमति न दी जाए और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया जाए। हमारी उम्मीदवार भारती घोष के कार को रोका गया था, इस मामले से जुड़े अधिकारी के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की है।

रामपुरा में एक बूथ पर, मेरे लोगों को कल से धमकी दी जा रही थी इसलिए मैं वहां मिलने गया। टीएमसी के गुंडों ने हम पर हमला किया, हमें बूथ के अंदर जाने से रोका गया। ये लोग वोटर्स को वोट देने से रोक रहे हैंः दिलीप घोष, बीजेपी चीफ पश्चिम बंगाल

प्रधानमंत्री के पास किसी बात का जवाब नहीं है। उन्होंने जनता से जो वादे किए वो पूरे नहीं किए चाहे वह 15 लाख वाला वादा हो या 2 करोड़ रोजगार काः प्रियंका गांधी

जनता बीजेपी के शासन से त्रस्त है, परेशान है, इसलिए इतना तो तय है कि बीजेपी की सरकार जा रही हैः प्रियंका गांधी

पांच चरण के मतदान हो चुके हैं और विरोधी चारों खाने चित हैं। बौखलाएं हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस चौकीदार पर लोगों का इतना प्यार क्यों उमड़ रहा है : पीएम

आपका हर वोट मेरे लिए जरूरी है, पवित्र है और अमूल्य है। जीत सामने देखकर यह समय आराम करने का नहीं है, यह जीत को इतना ऐतिहासिक बनाने का है कि महामिलावटी लोग देश के खिलाफ जाने का विचार सोचना भी छोड़ दे : प्रधानमंत्री मोदी

देश मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा है। राम का नाम लेने वालों को जेल में डालने वालों को लोकतांत्रिक तरीके से सजा मिले इसलिए देश का कोई भी स्थान हो या कोई भी किनारा देश कमल के निशान पर वोट दे रहा है: पीएम मोदी, कुशीनगर

आज सुबह खबर आई कि कश्मीर में सेना ने कुछ आतंकी मार गिराए। कुछ लोगों को यह परेशानी है कि आज जब मतदान चल रहा है तो मोदी ने आतंकियों को क्यों मारा : पीएम मोदी

ये भी देखें : मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा देश: PM मोदी

भारत को दहलाने वाले आज डर-डर कर जीने को मजबूर हैं। वो डर रहे हैं इसलिए देश की हिम्मत बढ़ रही है और इसलिए देश मोदी को वोट दे रहा है: पीएम मोदी

औरंगजेब लेन स्थित एन. पी. सीनियर सेकंडरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वोट डालने के कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन पर नफरत का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

नरेन्द्र मोदी ने इस लड़ाई में नफरत का इस्तेमाल किया जबकि हमने प्यार का इस्तेमाल किया। मुझे लगता है प्यार जीतेगाः राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2019 बेरोजगारी, किसान नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ा गया। बहुत अच्छी लड़ाई हुईः राहुल गांधी

ये भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में नफरत का इस्तेमाल किया, हमने मोहब्बत का : राहुल गांधी

वोट की अपील

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोगों से वोट डालने की अपील की।



यह भी पढ़ें...नोएडा: 60 करोड़ की संपत्ति वाले गौ तस्कर की गिरफ्तारी पर साथ आए सात विधायक

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, मनोज तिवारी और क्रिकेटर गौतम गंभीर के अलावा हरियाणा में हुड्डा ऐंड संस की किस्मत भी दांव पर है।

टेंशन टाईट

हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के दौरान रोहतक संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 62-रोहतक विधानसभा क्षेत्र में विश्वकर्मा स्कूल के सामने से पुलिस ने अस्थायी नम्बर की तीन गाडिय़ां पकड़ी हैं।

झारखंड के गिरिडीह में एक गाड़़ी में विस्फोट की खबर है जिसकी जांच की जा रही है।

सिद्धार्थनगरः 60-डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के कपिलवस्तु विधानसभा में बूथ नंबर-437 संगलदीप पर नहीं हो रहा मतदान।

पश्चिम बंगाल: बांकुरा में पोलिंग बूथ नंबर 254 पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पश्चिम बंगालः घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर हमला। बीजेपी ने इस हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है।

प्रतापगढ़ः कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी को प्रशासन ने किया नजरबंद।

फरीदाबादः जवाहर कॉलोनी में बूथ नंबर-157 गुरुनानक बूथ पर 3 बार ईवीएम मशीन बदली गई।

हरियाणा के झज्जर में पोलिंग बूथ नंबर 78 पर ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत मिल रही है।

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव हिंसा में गोली लगने की खबर है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वोट की अपील



मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 4 बजे 50.77 फीसदी वोटिंग। पश्चिम बंगाल में 70.51 फीसदी, दिल्ली में 45.24 फीसदी, हरियाणा में 51.86 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 43.26 फीसदी, बिहार में 44.40 फीसदी, झारखंड में 58.08 फीसदी और मध्य प्रदेश में 52.78 फीसदी मतदान।

हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 51.48 फीसदी मतदान।

दोपहर 3 बजे तक दिल्ली में 46.01 फीसदी वोटिंग।

छठे चरण में 3 बजे तक ओवरऑल 46.52% वोटिंग हुई। प. बंगाल में 63.09, दिल्ली में 36.73, हरियाणा में 47.57 उत्तर प्रदेश में 40.96, बिहार में 43.86, झारखंड में 54.09, मध्य प्रदेश में 48.53 फीसदी वोटिंग हुई

लोकसभा चुनाव: छठे चरण में दोपहर 2 बजे तक बिहार में 35.22, हरियाणा में 39.16, मध्य प्रदेश में 42.27, उत्तर प्रदेश में 34.30, पश्चिम बंगाल में 55.77, झारखंड मे 47.16और दिल्ली में 33.65 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

दिल्ली में 1 बजे तक कुल 34.48 फीसदी मतदान। चांदनी चौक (33.10), नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (36.55), ईस्ट दिल्ली (34.40), न्यू दिल्ली (31.32), नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (36.09), वेस्ट दिल्ली (35.06), साउथ दिल्ली (34.84)

छठे चरण में दिल्ली में दोपहर 1 बजे तक 34.48 फीसदी वोटिंग हुई।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत दोपहर के 1 बजे तक यूपी के सुल्तानपुर में 38.37, प्रतापगढ़ में 34.39, फूलपुर में 29.20, इलाहाबाद में 32.38, अंबेडकरनगर में 38.20, श्रावस्ती में 32.64 डुमरियागंज में 34.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके अलावा बस्ती में 38.64, संतकबीरनगर में 37, लालगंज में 32.79, आजमगढ़ में 34.80, जौनपुर में 34.53, मछलीशहर में 35.80 और भदोही में 35.26 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।

लोकसभा चुनाव: छठे चरण के लिए दोपहर 12 बजे तक ओवरऑल 25.13% वोटिंग दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल में 38.26%, दिल्ली में 19.55, हरियाणा में 23.26, यूपी में 21.75, बिहार में 20.70, झारखंड में 31.27, मध्य प्रदेश में 28.25 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

छठे चरण में सुबह 11 बजे तक हरियाणा के अंबाला में 19.83%, कुरुक्षेत्र में 23.81%, सिरसा में 24.15%, हिसार में 27.17%, करनाल में 20.91%, सोनीपत में 24.28%, रोहतक में 21.46%, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 25.24%, गुरुग्राम में 23.35% और फरीदाबाद में 22.66% मतदान हुआ। वहीं, हरियाणा में कुल 23.19% मतदान हुआ।

छठे चरण में सुबह 11 बजे तक उत्तर पूर्वी दिल्ली में 22.32%, पूर्वी दिल्ली में 20.56%, नई दिल्ली में 17.99%, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 21.41%, पश्चिमी दिल्ली में 20.76%, दक्षिणी दिल्ली में 21.22% और चांदनी चौक में 18.31% मतदान हुआ। दिल्ली में ओवरऑल20.37% मतदान हुआ।

छठे चरण में सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

यूपी की भदोही लोकसभा सीट के तहत सुबह 9 बजे तक भदोही विधानसभा में 7%, ज्ञानपुर विधानसभा में 8%, औराई विधानसभा में 7%, हड़ीया विधानसभा में 11% और प्रतापपुर विधानसभा में 11% मतदान हुआ।

ये भी देखें : जीं, प्यार उम्र का मोहताज नहीं: अरबाज और जॉर्जिया, मलाईका और अर्जुन

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक उत्तर पूर्वी दिल्ली में 8.61%, पूर्वी दिल्ली में 8.31%, नई दिल्ली में 6.48%, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 8%, पश्चिमी दिल्ली में 8.33%, दक्षिणी दिल्ली में 7.05% और चांदनी चौक में 6.90% मतदान हुआ। वहीं, सुबह 9 बजे तक दिल्ली में ओवरऑल 7.67% मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक बिहार में 9.03%, हरियाणा में 3.74%, मध्य प्रदेश में 4.01%, उत्तर प्रदेश में 6.86%, पश्चिम बंगाल में 6.58%, झारखंड में 12.45% और दिल्ली में 3.74% मतदान दर्ज किया गया।

बिहार में सुबह 8 बजे तक 4.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

शाम पांच बजे तक वोटिंग

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 सीटों पर हो रहे मतदान में शाम पांच बजे तक औसतन 50.63 प्रतिशत वोट पड़े।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक सुलतानपुर में 52 . 93 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 51 . 28, फूलपुर में 46 , इलाहाबाद में 47 . 06, अंबेडकरनगर में 55 . 24, श्रावस्ती में 47 . 80, डुमरियागंज में 46 . 40, बस्ती में 53 . 28, संत कबीर नगर में 50 . 72, लालगंज में 52 . 50, आजमगढ़ में 52 . 60, जौनपुर में 51 . 43, मछली शहर में 50 . 40 और भदोही में 51 . 20 प्रतिशत वोट पडे।



वोट की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में लोगों से जमकर वोट डालने की अपील की।



यह भी पढ़ें...शाहजहांपुर में मासूमों से मजदूरी कराते वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

भोपाल में दिग्विजय सिंह और साध्वी प्रज्ञा के बहुचर्चित मुकाबले पर हर किसी की नजर है। इस चरण में दिल्ली की सभी 7 और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

वोट की अपील

मायावती ने छठे चरण के लिए लोगों से मतदान की अपील की।



दिग्गजों ने डाले वोट

दिल्लीः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पत्नी समेत डाला वोट।

दिल्ली: एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने निर्माण भवन के एक पोलिंग बूथ पर अपने परिवार के साथ वोट डाला।



लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बॉलिवुड स्टार स्वरा भास्कर ने भी डाला वोट।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दिल्ली में के. कामराज लेन स्थित एक पोलिंग बूथ में मतदान किया।



स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेन्द्र यादव ने हरियाणा में अपने गांव जाकर वोट डाला।



बॉलिवुड स्टार तापसी पन्नू ने वोट डाला।

बॉलिवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली में डाला वोट।

सीपीएम के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने संचार भवन स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।



कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने जनता से भी वोट डालने की अपील की।



कैबिनेट मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर में डाला वोट।



मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने भी अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान किया।

दिल्लीः लोधी एस्टेट के सरदार पटेल विद्यालय के पोलिंग बूथ में प्रियंका गांधी वाड्रा ने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ मतदान किया।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान किया।

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी अपनी मां के साथ दिल्ली में मतदान किया।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की है।



दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, डीपीएस मथुरा रोड स्थित पोलिंग बूथ पर पत्नी रोमी और बेटी आमिया के साथ वोट देने के लिए पहुंचे।

सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा और रोहतक से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दीपेंटर सिंह हुड्डा ने रोहतक में डाला वोट।

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के साथ निर्माण भवन में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने वोट डाला।

दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

दिल्ली : बुजुर्ग वोटर बाचन सिंह ने तिलक विहार के पोलिंग बूथ पर डाला वोट। 111 साल के हैं।

भदोही: गठबंधन से बीएसपी उम्मीदवार और पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने वोटिंग भदोही विधानसभा के अभयनपुर पोलिंग बूथ पर वोट डाला।

फरीदाबाद : सेक्टर-16 के एल. मेहता स्कूल में बहू, पोता व पोती के साथ मतदान करने पहुंची 90 साल की लाजवंती।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सरस्वती विहार में अपने परिवार के साथ डाला वोट।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी मनोज तिवारी यमुना विहार के पोलिंग बूथ नंबर-60 पर मतदान किया।

पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की है।

राष्ट्रपति भवन के पोलिंग बूथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना बहुमूल्य वोट डाला।

दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने पांडव नगर के पोलिंग बूथ में वोट डाला।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के पोलिंग बूथ पर वोट डाला।

बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने बाराखंभा के मॉडर्न स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान किया।

कैबिनेट मंत्री बीरेंद्र सिंह ने डूमरखा कलां के पोलिंग बूथ पर वोट डाला।



नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।



दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने गुरुग्राम के पाइनक्रेस्ट स्कूल स्थित पोलिंग बूथ जाकर वोट डाला।

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने लोगों से वोट डालने की अपील की।



फरीदाबाद सेक्टर-17 मॉडल स्कूल में मतदान करने के बाद हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

वोट की अपील

बीजेपी नेता मेनका गांधी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।



भोपाल लोकसभा सीट की बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।



श्रावस्ती लोकसभा ग्राम फ़तेहनगर में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार

यूपी के बलरामपुर में विकास ना होने से नाराज फतहनगरा गांव के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। सुबह से ही मतदान अधिकारी पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए मतदाताओं का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ना तो एक भी ग्रामीण वोट डालने गए और ना ही फतहनगरा के इस पोलिंग बूथ 254 व 255 पर किसी भी प्रत्याशी का एक भी पोलिंग एजेंट बना । विकास की मांग कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी से लेकर आज तक बहुत सारे जनप्रतिनिधि आए लेकिन किसी ने भी इस गांव का विकास नहीं किया।

गांव में ना तो बिजली है, शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नही है, आवागमन के लिए सड़क खस्ताहाल है, ग्रामीण कई सालों से डीएम एसपी विधायक सांसद सहित तमाम लोगों को लिखित शिकायत दे चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज कराई है लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी इस गांव में समस्या के समाधान के लिए नहीं पहुंचा। इसलिए ग्रामीणों ने आजादी के 70 साल में पहली बार मतदान का बहिष्कार किया है।

गांव के 2 पोलिंग बूथ पर करीब 1500 है लेकिन मॉक पोल के बाद पोलिंग बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा। सुबह से कई राउंड अधिकारियों की टीम ग्रामीणों को समझा चुकी है लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मतदान बहिष्कार किए हुए वोट ना डालने पर अड़े हुए हैं और अपनी बात लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुंचाना चाहते हैं।

Tags: