माफियाओं पर बुलडोजर वार, देखें लखनऊ में LDA कार्रवाई का लाइव वीडियो

लखनऊ ठाकुरगंज कैम्पवेल रोड स्थित अवैध रूप से बनाई गयी इमारत को तोड़ने बुलडोजर लेकर पहुँचा एलडीए का दस्ता। विरोध भी हुआ लेकिन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी हुई।

Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update: 2022-04-06 11:23 GMT

लखनऊ ठाकुरगंज कैम्पवेल रोड स्थित अवैध रूप से बनाई गयी इमारत को तोड़ने पहुँचा एलडीए का दस्ता। दावा किया जा रहा है कि एलडीए से बिना नक़्शा पास हुए इस इमारत का निर्माण किया गया था, जिसे एलडीए की टीम ने आज ढहा दिया। एलडीए की टीम जब कार्रवाई करने गई तो पहले थोड़ा विरोध हुआ लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल की मुस्तैदी से किसी की दाल नहीं गली और अंततः एलडीए का बुलडोजर गरजा और अवैध निर्माण को ढहा दिया।

Tags:    

Similar News