आगरा विव‌ि पर ABVP का कब्जा, दर्ज की धमाकेदार जीत

Update:2017-10-17 20:12 IST

आगरा : डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धमाकेदार जीत दर्ज कर आरएसएस और बीजेपी को मुस्कुराने की वजह दे दी है। अध्यक्ष समेत चार प्रमुख पदों पर एबीवीपी तो एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। ये जीत इस लिए भी बड़ी हो जाती है क्योंकि पिछले चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यहां अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।

ये भी देखें:इलाहाबाद विवि. छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा ने लहराया परचम

सोमवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मतदान चला इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से मतगणना आरंभ हुई।

एवीबीपी के अभिषेक मिश्र, अध्यक्ष और कृतिका सोलंकी उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुईं। महामंत्री पद पर चंद्रजीत यादव और संयुक्त सचिव पद पर कुनाल दिवाकर ने जीत हासिल की।

इस चुनाव में आठ पदों के लिए 26 प्रत्याशी मैदान में थे।

Tags:    

Similar News