Hardoi News: हरदोई में फिर गर्म हुआ राजनीतिक माहौल, सांसद ने पूर्व सांसद पर साधा निशाना, बोले कोई भी क्षेत्र किसी की बपौती नहीं
Hardoi News Today: कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा कंबल वितरण समारोह में शिरकत की गई। जहां उन्होंने बिना नाम लिए आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल और पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल पर एक बार फिर निशाना साधा।;
Hardoi News in Hindi: हरदोई में एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पूर्व राज्य सांसद नरेश अग्रवाल के बयान के बाद हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत ने प्रतिक्रिया दी है। सांसद जयप्रकाश रावत ने कंबल वितरण के दौरान बिना नाम लिए पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल पर टिप्पणी की है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से ही सांसद जयप्रकाश रावत के अंदाज बदले नजर आ रहे है। सांसद जयप्रकाश रावत लगातार बिना नाम लिए नरेश अग्रवाल व उनके पुत्र नितिन अग्रवाल पर कई बार निशाना साध चुके है जिसका पलटवार करते हुए 11 जनवरी को शहर के गांधी मैदान में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल व भाजपा नेता पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने बिना नाम लिए सांसद जयप्रकाश रावत पर जमकर निशाना साधा था। कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले ही दोनों नेताओं के बीच गर्म हुए माहौल की चर्चाएं तेज थी। कार्यकर्ता सम्मेलन के पोस्टर में मिश्रिख सांसद अशोक रावत तो नजर आए लेकिन हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत नदारत रहे थे।
सांसद बोले हरदोई विधानसभा क्षेत्र पर दूँगा विशेष ध्यान
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा कंबल वितरण समारोह में शिरकत की गई। जहां उन्होंने बिना नाम लिए आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल और पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल पर एक बार फिर निशाना साधा। सांसद जयप्रकाश रावत ने बिना नाम लिए नरेश अग्रवाल द्वारा सांसद जयप्रकाश रावत पर टिटहरी से की गई तुलना पर पलटवार करते हुए कहा कि जो जैसा होता है वह वैसा ही सोचता है इसीलिए वही टिटहरी होंगे। सांसद यही नहीं रुक सांसद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई भी कहीं भी किसी के साथ मंच साझा कर सकता है। सांसद ने कहा कि कोई भी लोकसभा हो या विधानसभा क्षेत्र किसी के बपौती नहीं है।जयप्रकाश रावत ने कहा कि हरदोई विधानसभा क्षेत्र पर अब पूरा ध्यान केंद्रित करूंगा।सांसद के बयान के बाद एक बार फिर हरदोई में राजनीतिक माहौल गर्म होने का अनुमान लगाया जाने लगा है साथ ही सांसद जयप्रकाश रावत के बयानों को लेकर चर्चाओं का भी माहौल एक बार फिर गर्म नजर आ रहा है।