AIMIM नेता का साक्षी महाराज पर पलटवार, कहा- हिंदुस्तान को उनकी अम्मा दहेज में लेकर नहीं आईं

शादाब ने साक्षी महाराज के बयां को लेकर काफी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि 'ऐसे लोग जब ज़बान खोलते हैं, तो मुल्क के अंदर नफरत पैदा करने की कोशिश करते हैं, अपने सियासी मफाद के लिए।

Update: 2017-03-01 05:00 GMT

मुरादाबाद: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बयान पर ओवैसी की पार्टी के एक नेता ने पलटवार किया है। मीडिया ख़बरों के अनुसार हाल ही में साक्षी महाराज का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को दफनाने के बजाए उनका भी दाहसंस्कार करना चाहिए।

बीजेपी सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम नेता शादाब चौहान ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जो बयान दिया है, वह हमारे देश के लिए खतरनाक है।

शादाब ने और क्या कहा...

-शादाब ने साक्षी महाराज के बयां को लेकर काफी नाराजगी जताई।

-उन्होंने कहा कि 'ऐसे लोग जब ज़बान खोलते हैं, तो मुल्क के अंदर नफरत पैदा करने की कोशिश करते हैं, अपने सियासी मफाद के लिए।

-उत्तर प्रदेश या हिन्दुस्तान उनके बाप की जागीर नहीं है।

-हिंदुस्तान को साक्षी महाराज की अम्मा दहेज़ में लेकर नहीं आईं थीं कि वो जैसा चाहेंगे वैसा करेंगे।

-ऐसे लोगों का मकसद सियासी फायदा उठाना और गरीबों के साथ ना-इंसाफी करना है।

-उनकी नाराजगी यही तक नहीं रही। आगे उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत मुझे मेरे मजहब के हिसाब से चलने से नहीं रोक सकती है।

-खुद साक्षी महाराज रेप के एक्यूज रह चुके हैं। ऐसे लोगों के साथ क्या करना चाहिए?

-ऐसे लोग देश के लिए कलंक हैं। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द सजा दिलानी चाहिए।

Tags:    

Similar News