UP चुनाव 2017: अखिलेश-राहुल रोड शो कर इन जगहों पर फूकेंगे चुनाव का बिगुल

अखिलेश यादव और राहुल गांधी 29 जनवरी (रविवार) को लखनऊ में की सड़कों पर रोड शो कर जनता से अपने लिए वोट करने की अपील करेंगे।

Update:2017-01-28 21:00 IST

लखनऊ: कांग्रेस से गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी ने आगामी यूपी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आगामी दिनों में चुनावी रैलियां करने का अपना कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। 29 जनवरी (रविवार) को अखिलेश यादव और राहुल गांधी लखनऊ में गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। इसमें दोनों 'यूपी को यह साथ पसंद है' चुनावी स्‍लोगन भी लॉन्‍च करेंगे। इसके बाद वे लखनऊ की सड़कों पर रोड शो कर जनता से अपने लिए वोट करने की अपील भी करेंगे। बता दें, कि कांग्रेस 105 और सपा 298 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

लखनऊ में इन जगहों पर अखिलेश-राहुल करेंगे रोड शो

-अखिलेश और राहुल लखनऊ में 29 जनवरी को विकास से विजय की ओर का संदेश देते हुए रोड शो करेंगे।

-यह रोड शो जी पी ओ पार्क के पास गांधी प्रतिमा स्थल से शुरू होगा और हजरतगंज से होते हुए मेफेयर चौराहे से घूमकर लालबाग में नावेल्टी चौराहे तक होगा।

-वहां से दोनों नेताओं की यात्रा कैसरबाग, (नजीराबाद होते हुए) अमीनाबाद, से होकर पुराने लखनऊ पहुंचेगी।

-अखिलेश और राहुल गांधी पुराने लखनऊ में नक्खा़स, चौक होते हुए घंटाघर पहुंचेंगे।

-जहां रोड़ शो का समापन होगा।

30-31 जनवरी को अखिलेश करेंगे 11 चुनावी रैलियां

-30 और 31 जनवरी को सीएम अखिलेश यादव 11 चुनावी रैलियां करेंगे।

-ये सभी रैलियां यूपी के एटा, कासगंज, हाथरस और अलीगढ जिलों में रखी गई हैं।

-31 जनवरी को सीएम अखिलेश एटा, हाथरस, अलीगढ़ में 6 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News