अपना दल ने जारी की 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, रोहनिया से चुनाव लड़ेंगी कृष्‍णा पटेल

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए शनिवार (28 जनवरी) को अपना दल (कृष्‍णा पटेल गुट) ने 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। वहीँ राष्ट्रीय लोकदल ने भी 40 प्रत्याशियों वाली 9वीं लिस्ट जारी की है। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्‍णा पटेल वाराणसी के रोहनिया सीट से चुनाव लड़ेंगी।

Update:2017-01-28 18:15 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए शनिवार (28 जनवरी) को अपना दल (कृष्‍णा पटेल गुट) ने 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल ने भी 40 प्रत्याशियों वाली 9वीं लिस्ट जारी की। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्‍णा पटेल वाराणसी के रोहनिया सीट से चुनाव लड़ेंगी।

ये हैं 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट

-वाराणसी की रोहनिया सीट से कृष्णा पटेल

-इलाहाबाद की करछना सीट से बबिता सिंह पटेल

-लखनऊ पूर्वी सीट से राजकिशोर सचान

-मोहनलालगंज सीट से मालती रावत

-कुशीनगर की कसया सीट से अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव

-संतकबीरनगर जिले की खलीलाबाद सीट से चेतराम यादव

-सीतापुर की महमूदाबाद सीट से हंसराज वर्मा

-सीतापुर की महोली सीट से सियाराम पटेल

-प्रतापगढ़ की रामपुर ख़ास सीट से जेपी पटेल

-बरेली के बहेड़ी सीट से चिंतामणि त्रिपाठी

-कौशांबी की चायल सीट से सुभाष केसरवानी

अगली स्लाइड में देखिए राष्ट्रीय लोकदल की 9वीं लिस्ट में जारी 40 प्रत्याशियों के नाम

Tags:    

Similar News