‘बापजी’ की अस्थियों संग एयरपोर्ट पहुंचे राजनाथ, अटल जी का परिवार भी मौजूद
लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मनोज सिंह के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश के साथ राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। इस दौरान अटल जी का परिवार भी साथ नजर आया। यही नहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय भी इस दौरान साथ नजर आए।
वहीं, एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह और मनोज सिंह को रिसीव करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल रामनाईक और विधान भा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी मौजूद रहे।