विरोधियों पर आजम का रक्त रंजित भाषण, बोले- सोच लेना सड़कों पर सिर्फ खून ही खून बहेगा

समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान की हताशा रामपुर के बदले सियासी माहौल में साफ नजर आने लगी है। सियासी विरोधी और बसपा प्रत्याशी डॉ. तनवीर अहमद की ओर लोगों का रूझान होने के चलते आजम खान कुछ व्यथित नजर आ रहे हैं जो उनके संबोधन में झलक रहा है।

Update: 2017-02-13 22:12 GMT

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान की हताशा रामपुर के बदले सियासी माहौल में साफ नजर आने लगी है। सियासी विरोधी और बसपा प्रत्याशी डॉ. तनवीर अहमद की ओर लोगों का रूझान होने के चलते आजम खान कुछ व्यथित नजर आ रहे हैं। जो उनके संबोधन में साफ़ झलक रहा है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: आजम खान की जनसभा में मधुमक्खियों का अटैक, इसे बताया विरोधियों की साजिश

रामपुर के किला मैदान में आजम खान के जलसे में सोमवार (13 फरवरी) को भीड़ उम्मीद से कम पहुंची। वहीं आजम खान भी माइक से गरजते नजर आए। आजम खान जो हमेशा अपनी स्पीच में दूसरों पर आरोप लगाते नजर आते हैं वह अपने बचाव की मुद्रा में नजर आए। बता दें, कि रामपुर में दूसरे चरण में 15 फरवरी को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें ... इमाम बुखारी के बसपा को समर्थन पर भड़के आजम, सपा नेता ने लांघी शब्दों की मर्यादा

... मर गया तो मेरी लाश तुम्हें बददुआ देगी

आजम ने अपने भाषण में विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि मेरे जिंदा रहते अगर मेरे बच्चों के स्कूलों पर बुलडोजर चलाया तो मैं बुलडोजर के आगे लेट जाऊंगा और मर गया तो मेरी लाश तुम्हें बददुआ देगी।

यह भी पढ़ें ... जौहर विवि फ्लाईओवर मामलाः आजम बोले- इंजीनियर्स फांसी के काबिल

खून की छींटों के सिवाए कुछ नजर नहीं आएगा

आजम ने कहा कि अगर जौहर यूनिवर्सिटी को हाथ लगाया, नफरत की बुनियाद पर मेडिकल काॅलेज के साथ नाइंसाफी की तो याद रखना सड़कों पर सिर्फ खून की छींटों के सिवाए कुछ नजर नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें ... आजम के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, BJP ने की नामांकन रद्द करने की मांग

बाप-बेटे की प्रतिष्ठा दांव पर

-आजम खान रामपुर की सदर विधानसभा सीट से लगातार नौवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।

-वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं।

-समाजवादी पार्टी ने अब्दुल्ला को रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।

Tags:    

Similar News