बगावत इन BJP: टिकट वितरण पर सांसद बाबूलाल बोले- नहीं करुंगा राजा-रानी का प्रचार
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार (16 जनवरी) को 149 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में विरोध के सुर भी मुखर होने लगे हैं। इसी फेहरिस्त में अब फतेहपुर सीकरी से बीजेपी एमपी बाबूलाल भी मैदान में उतर आए हैं।
फतेहपुर सीकरी: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार (16 जनवरी) को 149 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में विरोध के सुर भी मुखर होने लगे हैं। इसी फेहरिस्त में अब फतेहपुर सीकरी से बीजेपी एमपी बाबूलाल भी मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने बीजेपी में शामिल हुए सपा एमएलए राजा अरिदमन सिंह और बाह से घोषित प्रत्याशी उनकी पत्नी पक्षालिका सिंह के विरोध करने का एलान किया है।
यह भी पढ़ें ... बगावत इन बरेली: BJP के टिकट बंटवारे से नाराज हुए कार्यकर्ता, जलाए पार्टी के झंडे-बैनर
किसी भी कीमत पर नहीं दूंगा साथ
बाबूलाल ने कहा कि जिस व्यक्ति ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज कराए हों, जिसने मेरे परिवारीजनों को जेल भेजने की कोशिश की हो, ऐसे व्यक्ति का साथ वह किसी भी कीमत पर नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें ... UP चुनाव: BJP ने जारी की 149 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट
नहीं करुंगा प्रचार
-बाबूलाल ने कहा कि भले ही बीजेपी ने राजा अरिदमन सिंह की पत्नी को बाह सीट से प्रत्याशी घोषित किया हो।
-लेकिन बीजेपी का आम कार्यकर्ता राजा अरिदमन के जुल्मों को नहीं भूलेगा।
-उन्होंने कहा कि वह किसी भी हालात में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार नहीं करेंगे।
-चाहे इस खिलाफत के लिए पार्टी उनके लिए कोई भी एक्शन क्यों न ले।
यह भी पढ़ें ... BJP की इस पूर्व महिला नेता ने PM मोदी को खून से लिखा खत, जानें क्या है मामला
जिसे बनाया चेयरमैन उसने ही मेरा विरोध किया
-बाबूलाल ने बताया की राजा अरिदमन जैसे नेता झूठ से ही राजनीति करते हैं, मैं कभी झूठ नहीं बोलता।
-उन्होंने कहा कि मैंने राजा अरिदमन को तीन बार बैंक का चैयरमेन बनवाया।
-इसके बदले में राजा अरिदमन सिंह ने मेरा ही व्यक्तिगत विरोध किया।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
आगरा में पहले चरण में है चुनाव
-बता दें कि यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में होने हैं।
-जिसमें पहले चरण में 15 जिलों में वोटिंग होगी।
-इसमें आगरा जिला भी शामिल है।
-पहले चरण के लिए वोटिंग 11 फरवरी को होनी है।
-जबकि नामांकन की तारीख 24 जनवरी निर्धारित है।