कम्बल बवाल: CMयोगी से मिलीं MP रेखा वर्मा, कहा-किसी से कोई नाराजगी नहीं

बीते दिनों सीतापुर के महोली तहसील परिसर में कम्बल बांटने को लेकर धौरहरा सांसद और विधायक शशांक त्रिवेदी के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच लात—घूंसे और कुर्सियां भी चलीं। सांसद का हाथ में चप्पल ताने वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल

Update:2018-01-18 20:51 IST
कम्बल बवाल: CMयोगी से मिलीं MP रेखा वर्मा, कहा-किसी से कोई नाराजगी नहीं

लखनऊ: बीते दिनों सीतापुर के महोली तहसील परिसर में कम्बल बांटने को लेकर धौरहरा सांसद और विधायक शशांक त्रिवेदी के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच लात—घूंसे और कुर्सियां भी चलीं। सांसद का हाथ में चप्पल ताने वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। इसने भाजपा सरकार की खूब फजीहत कराई। मामला सीएम दरबार तक पहुंच गया। बहरहाल सांसद ने गुरूवार को सीएम से मुलाकात की।

सीएम से मुलाकात के बाद सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि सीएम ने उन्हें तलब नहीं किया था। बल्कि वह अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर काफी दिनों से सीएम से मुलाकात का वक्त मांग रही थी। आज उन्हें मिलने का समय मिल पाया है।

कम्बल वितरण के सवाल पर वर्मा ने कहा कि उस दिन भगदड़ मची थी पर बाद में कम्बल वितरण का कार्यक्रम पूरा हो गया।

उन्होंने यह भी कहा कि सीएम से उनकी कम्बल वितरण पर कोई बात नहीं हुई है। उस पूरे प्रकरण को गलत तरीके से पेश किया गया। उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है।

Tags:    

Similar News