BJP सांसद बोले- लक्ष्मी जी को करना है प्रसन्न, तो दें कमल के फूल को वोट, वरना लगेगा पाप

लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो कमल के फूल को यानि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट दें, नहीं तो पाप लगेगा। यह कहना है बागपत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी एमपी पार्टी डॉ. सतपाल सिंह का।

Update: 2017-02-01 15:08 GMT

 

बागपत: लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो कमल के फूल को यानि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट दें, नहीं तो पाप लगेगा। यह कहना है बागपत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी एमपी डॉ. सतपाल सिंह का। इसके साथ ही उन्होंने 'राष्ट्रीय लोकदल' को 'लोकल दल' बताया।

यह बात बुधवार (1 फरवरी) को सतपाल सिंह ने बागपत के पिलाना गांव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश धामा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

इस मौके पर गोरखपर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। योगी ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कश्मीर जैसे हालात को दोहराने नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें ... आजम बोले- BJP कर्फ्यू के अलावा कुछ दे भी नहीं सकती, इन्हें बुजुर्गों की मौत का इंतजार

बीजेपी ही एकमात्र विकल्प

-डॉ. सतपाल सिंह बागपत की बदहाली पर खूब बरसे।

-उन्होंने कहा कि यूपी की जनता के लिए बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है।

अगली स्लाइड पढ़िए जब योगी बोले- मुझे राहुल गांधी पर हंसी आती है

 

मुझे राहुल गांधी पर हंसी आती है: योगी

-राहुल गांधी की मोदी सरकार के पेश किए गए बजट पर दी गई प्रतिक्रिया पर योगी ने कहा कि उनके बयान पर मुझे हंसी आती है।

-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह गरीब और किसान का बजट है।

यह भी पढ़ें ... #Budget2017: राहुल बोले- ये है शेरो-शायरी वाला बजट, तो लालू ने मोदी को बताया ‘इंडियन ट्रंप’

सपा-बसपा ने किया अपराधियों का राजनीतिकरण

-योगी ने अपने संबोधन के दौरान सपा-बसपा को जमकर कोसते हुए कैराना के पलायन का मुद्दा भी उठाया।

-योगी ने कहा कि सपा-बसपा ने अपराधियों का राजनीतिकरण कर दिया है।

-यहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और ना ही थानों में सुनवाई होती है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...

Tags:    

Similar News