आनन-फानन में केंद्र सरकार रख रही नींव, नहीं पता कहां बनेगा करतारपुर कॉरिडोर

भारत-पाकिस्तान की राजनीति में करतारपुर साहिब का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। ऐसे में आज यानि सोमवार (26 नवंबर) को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखने वाले हैं।

Update:2018-11-26 09:48 IST
आनन-फानन में केंद्र सरकार रख रही नींव, नहीं पता कहां बनेगा करतारपुर कॉरिडोर

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान की राजनीति में करतारपुर साहिब का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। ऐसे में आज यानि सोमवार (26 नवंबर) को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखने वाले हैं। कॉरिडोर के ऐलान के साथ ही अब ये भी सियासी बयानबाजी का मुद्दा बन गया है। हालांकि, ये किसी को नहीं पता है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर कहां बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर की उपराष्ट्रपति आज रखेंगे नींव, खुल सकता है शांति का रास्ता!

इस मामले में पंजाब सरकार के मंत्रियों ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार को यह पता ही नहीं है कि करतारपुर कॉरिडोर की कहां रखी जाएगी। पंजाब सरकार का कहना है कि यह फैसला केंद्र सरकार ने आनन-फानन में लिया है।

यह भी पढ़ें: शारदा यूनिवर्सिटी से लापता छात्र एहतेशाम को लेकर सामने आया अब तक का सबसे बड़ा सच!

28 नवंबर को पाकिस्तान ने पहले आधारशिला रखने का कार्यक्रम तय कर दिया है। ऐसे में भारत सरकार ने भी जल्दबाज़ी करके 26 नवंबर को ही पंजाब सरकार को आधारशिला का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दे दिया, जबकि यह कॉरिडोर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को बनाना है।

यह भी पढ़ें: 26नवंबर : निवेश की दृष्टि से कैसा रहेगा दिन बताएगा आपका सोमवार का राशिफल

Tags:    

Similar News