तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन अमेरिका से अज्ञात बीमारी का इलाज कराने के बाद रविवार को राज्य की राजधानी पहुंच गए। वह दो सितंबर को पत्नी कमला विजयन के साथ अमेरिका के लिए रवाना हुए थे और मिनेसोटा के रोचेस्टर में मायो क्लीनिक में इलाज करा रहे थे।
वह 17 दिनों की अवधि के लिए अमेरिका गए थे और 19 अगस्त को लौटने वाले थे लेकिन राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के चलते यात्रा को टालना पड़ा।
अमेरिका लौटने से पहले उन्होंने केरल के समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 150 करोड़ रुपये आने की उम्मीद करते हैं।
--आईएएनएस