सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का किया शुभारम्भ

Update: 2018-09-23 11:10 GMT

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मेडिकल कॉलेज हाल में आयोजित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लॉन्चिंग कार्यक्रम शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना को लांच कर इस योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी उपस्थित रहे।

सीएम बोले- डॉक्‍टर तो नहीं हूं लेकिन समझता हूं दर्द

मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मै कोई डाक्टर नहीं हूं, लेकिन इस चीज से गरीबो के दर्द को समझता हूं, इतनी बड़ी बीमा काफी लाभ उनके लिए है, सर्वे के बाद जो लोग छूट गए है। उनका प्रदेश की सरकार खुद कराएगी ताकि सही आंकड़े सामने आए। इस अवसर पर मै आपको दिल से बधाई देता हूं, कि इतनी बड़ी बीमा उनके लिए है। अगर कोई व्यक्ति सक्षम है, तो वो अपना खेत बारी बेच के उसका इलाज करता है, लेकिन अगर जो सक्षम नहीं है, वो अपने को अपने सामने मरते देखता है।, तकलीफ में वो भी मरता है, लेकिन उसके दर्द को मोदी जी ने समझा, और इससे बड़ी लोक कल्याणकारी योजना कोई हो ही नहीं सकती है। राज्य सरकार स्वयं इसकी मानीटरिंग करेगी। 1 करोड़ 18 हजार पहले चरण में होगा और 6 करोड़ के आस पास लोगों को इसका लाभ मिलेगा और जो छूटा हुआ है, वो उदास न हो उनके लिए हमारी सरकार है, और उन तक भी वो पहुंचेगी।

Similar News