TDP मुद्दे पर 'कांग्रेस' ने PM पर साधा निशाना, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है आज के हालात
अमरावती: केंद्र की बीजेपी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से इंकार कर दिया केंद्र के इस इंकार के बाद तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अपना नाता तोड़ दिया है, तो वहीँ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि पीएम ने उन्हें न तो मिलने का वक्त दिया और नाही फोन का कोई जवाब इन्हीं वजहों से नाराज नायडू ने देर रात बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 13 मार्च को विपक्ष दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक के लिए टीडीपी को भी न्योता भेजा गया है, जहां कई विपक्षी दलों के आने की संभावना जताई गई है।
खबरों के मुताबिक़, केंद्र सरकार के फैसले से नाराज टीडीपी के कोटे से मोदी कैबिनेट में शामिल दोनों मंत्री गुरुवार की सुबह इस्तीफा देगी वहीं आंध्र प्रदेश सरकार में शामिल बीजेपी के दो विधायक पहले ही इस्तीफ़ा दे चुके है