नई दिल्ली : बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में गोरखपुर महोत्सव के आयोजन को सरकारी धन व संसाधनों की लूट करार दिया है। उनका कहना है कि योगी सरकार सैफई महोत्सव व लायन सफारी की तर्ज पर गोरखपुर में धन व संसाधन लुटाने में मस्त है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह बात कही।
मायावती ने बाराबंकी में ज़हरीली शराब से 12 से अधिक लोगों की मौत पर दुःख जताते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार सिर्फ अनुग्रह राशि व मजिस्ट्रेटी जाँच तक ही सीमित है। दोषियों को सज़ा देने के मामले में सरकार का रिकार्ड फिसड्डी है। इस कारण सरकारी लापरवाही व उनमें लोगों की मौतों की घटनायें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के आधिकारिक खुलासे पर टिप्पणी करते हुये बसपा प्रमुख ने कहा कि ऐसी शिकायतों का क्या फायदा? क्या अनुसूचित जाति आयोग द्वारा इसके खिलाफ आगे कोई कानूनी कार्रवाई राज्य सरकार के खिलाफ की गयी है। वैसे भी यह पूरा देश व समाज जानता है कि बीजेपी सरकारों में दलितों व पिछड़ों को कभी भी न्याय नहीं मिल सकता है।