Maharashtra:...तो हो गया नए सीएम का नाम फाइनल, बीजेपी के इस नेता के नाम पर लगी मुहर! 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
Maharashtra: पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। माना जा रहा है कि फडणवीस के साथ दो डिप्टी सीएम होंगे, जिसमें एक अजित पवार हो सकते हैं तो दूसरे एकनाथ शिंदे या उनकी पार्टी का कोई और नेता हो सकता है।
Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन को मिले प्रचंड बहुमत के बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस दौरान अटकलों का दौर जारी है। बीजेपी ने जिस तरह से चुनावों में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 132 सीटों पर जीत दर्ज की है। उसके बाद से यह तो साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा। अब यहां सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? सूत्रों की मानें तो बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई सस्पेंस नहीं है। देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं और उनके ही सीएम बनने की संभावना है।
माना जा रहा है कि फडणवीस ही 5 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है और इसी बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और वे महायुति गठबंधन के शिवसेना शिंदे गुट के एकनाथ शिंदे और एनसीपी अजित पवार गुट के अजित पवार से मिलेंगे और उसके बाद राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने सरकार गठन के लिए पत्र सौंपेंगे। इसके बाद पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। माना जा रहा है कि फडणवीस के साथ दो डिप्टी सीएम होंगे, जिसमें एक अजित पवार हो सकते हैं तो दूसरे एकनाथ शिंदे या उनकी पार्टी का कोई और नेता हो सकता है।
विजय रूपाणी ने कर दिया इशारा
सोमवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई, जिसमें से एक विजय रूपाणी (गुजरात के पूर्व ख्यमंत्री) ने कहा कि आम राय से एक नेता चुनने के प्रयास किए जाएंगे और उन्हें लगता है कि पड़ोसी राज्य को भाजपा का मुख्यमंत्री मिलेगा। अब रूपाणी के इस बयान से यह तो साफ हो गया कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा।
सबसे आगे फडणवीस
महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा यह तो चार दिसंबर को ही तय हो पाएगा। जब भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक अपना नेता चुनेंगे। अभी तक सीएम पद की रेस में जो नाम सबसे आगे बताया जा रहा है वह देवेंद्र फडणवीस का ही है।
बीजेपी अपने दम पर बहुमत के करीब
महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव बीस नवंबर को हुआ था और इसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया गया था। विधानसभा की कुल 288 सीटों में से महायुति गठबंधन ने 230 सीट पर जीत दर्ज की थी। उसमें भाजपा 132 जबकि शिवसेना को 57 और राकांपा अजित गुट को 41 सीट मिली थीं। ऐसे में देखा जाए तो भाजपा को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए केवल 13 सीटों की जरूरत है।