यूपी चुनाव: इस गांव में पहली बार बना पोलिंग बूथ, फूल-मालाओं से हुआ वोटर्स का स्वागत

Update: 2017-02-23 07:43 GMT

फतेहपुर: विधानसभा चुनावों को लेकर फतेहपुर में भी चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। फतेहपुर की जहानाबाद विधानसभा के विक्रमपुर गांव में आजादी के बाद पहली बार बूथ बनने से ग्रामीण काफी खुश हैं। वोट डालने से पहले ग्रामीणों का माला पहनाकर और टीका लगाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गांव के बुजुर्ग मतदाताओं की माने तो उन्होंने आजादी के बाद पहली बार अपने गांव में वोट दिया है। इससे पहले उनको वोट डालने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। जिससे ग्रामीण काफी खुश हैं। वहीं ग्रामीणों की माने तो वो ऐसी सरकार चुनना चहते हैं। जो विकास को प्राथमिकता दें और कानून व्यवस्था उसकी प्राथमिकता में हो।

आगे की स्लाइड में देखिए युवा मतदाताओं में किस तरह दिखा उत्साह

फतेहपुर जिले में चौथे चरण के मतदान में पहली बार मतदाता बने युवाओं में खासा उत्साह है। वहीं वोट डालकर निकले ज्यादातर वोटर्स का कहना है कि उन्होंने जाति धर्म वर्ग को किनारे रखकर ऐसे प्रत्याशी को वोट किया है, जो क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर और विकास के लिए आग्रहपूर्ण दिखता है। वोटिंग को लेकर सभी लोगो में उत्साह है और वोट के महत्त्व को समझकर लोग घरों से मतदान करने निकले हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए फतेहपुर में हो रही वोटिंग की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए फतेहपुर में हो रही वोटिंग की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए फतेहपुर में हो रही वोटिंग की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए फतेहपुर में हो रही वोटिंग की तस्वीरें

 

Tags:    

Similar News