जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
कश्मीर: जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के लिये मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है। यहां प्रदेश के 2100 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। बात दें, शनिवार को नौ चरणों में होने वाला चुनाव शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें: CBI विवाद: आलोक वर्मा मामले की सुनवाई टली, 29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और माकपा ने चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की है। दरअसल, इन पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35 ए को चुनौती दिए जाने के कारण ऐसा किया है।
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: Sikkim vs Uttarakhand के बीच मैच आज, यहां जानें लाइव स्कोर
फिलहाल, पूरे राज्य के 2179 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। आपको बता दें कि कश्मीर संभाग में 828 मतदान केंद्र हैं, जबकि जम्मू संभाग में 1351 मतदान केंद्र हैं।
यह भी पढ़ें: UK निकाय चुनाव: कुछ देर बाद पता लगेगा किस प्रत्याशी का दिन है ‘मंगल’ और किसका ‘अमंगल’
इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि दूसरे चरण में सरपंच के 281 और पंच की 1286 सीटों के लिये 4014 उम्मीदवार मैदान पर उतरे हैं। वहीं, इस चरण के लिए 90 सरपंच और 1069 पंच निर्विरोध निर्वाचित किये गए हैं।
उधर, 490 मतदान केंद्रों को कश्मीर में अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। यही नहीं, 111 मतदान केंद्रों को जम्मू संभाग में भी इसी श्रेणी में रखा गया है।