BJP प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या बोले- मायावती का हाथी तो भैंस से भी छोटा हो गया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने जो गरीबों, दलितों और पिछडों का पैसा दबा कर रखा था, वह सब निकल कर बाहर आ गया।

Update: 2017-02-05 16:03 GMT

हाथरस: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने सपा-बसपा पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने जो गरीबों, दलितों और पिछडों का पैसा दबा कर रखा था, वह सब निकल कर बाहर आ गया। नोटबंदी के बाद मायावती का हाथी अब भैंस से भी छोटा हो गया है। बता दें, कि केशव प्रसाद हाथरस विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हरीशंकर माहौर के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र के गांव ततारपुर में रविवार (5 फरवरी) को एक जनसभा को संबोधित करने आए थे।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

जो अपने बाप का नहीं, वह किसी का नहीं

-सपा-कांग्रेस गठबंधन पर केशव ने कहा कि अखिलेश की साइकिल हवा निकल गई है।

-कांग्रेंस का यूपी में कोई वजूद नहीं है।

-यूपी में सपा-बसपा ने सरकारों में कोई विकास नहीं किया।

-यहां बस उसी का विकास हुआ जिसकी सरकार रही।

-उन्होनें कहा कि जनता समझ चुकी है, जो अपने बाप का नहीं हुआ वो किसी का नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें ... यूं ही नहीं हासिल मोदी को महारत, शब्दों का पोस्टमाॅर्टम करने के लिए ली है ऐसी मास्टर डिग्री

... वरना मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा

-केशव ने कहा कि मैं आचार संहिता के चलते कुछ खुलकर नहीं बोल रहा हूं।

-एक ही परिवार कह रहा हूं जाति नहीं, वरना मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा।

-बाकी सब समझदार है, समझ लें।

-केशव ने कहा कि हाथरस का विकास कराना मेरी जिम्मेदारी रहेगी।

Tags:    

Similar News