गैंगस्टर भाई का टूटा सपना: वापस हुआ टिकट, RPI ने लिया फैसला

अब स्थानीय नेता दिगंबर अगावणे फालटण से चुनाव लड़ेंगे। दिगंबर अगावणे बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल के साथ लड़ेंगे।

Update: 2023-07-08 16:07 GMT
गैंगस्टर भाई का टूटा सपना: वापस हुआ टिकट, RPI ने लिया फैसला

महाराष्ट्र: पश्चिम महाराष्ट्र के फालटण विधानसभा क्षेत्र से गैंगस्टर छोटा राजन के भाई दीपक निकलजे को टिकट देने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद गुरुवार को पार्टी ने प्रत्याशी को बदलने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: हाल-ए-बंगाल: राजनीतिक हथियार बना एनआरसी

RPI (ए) नेता अविनाश महातेकर ने बताया कि, अब स्थानीय नेता दिगंबर अगावणे फालटण से चुनाव लड़ेंगे। दिगंबर अगावणे बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल के साथ लड़ेंगे। महातेकर ने बताया कि, निकलजे थे तो फालटण के लेकिन वो वहां पर कभी नहीं रहे।

बता दें कि आरपीआई (ए) बीजेपी की सहयोगी पार्टी है। इस पार्टी को गठबंधन के दौरान 6 सीटें मिलीं थीं। बुधवार को आठवले ने निकलजे समेत सभी प्रत्याशियों की घोषणा की थी। वहीं पार्टी के पुणे के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के चुनाव चिह्न से अलग रह कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कार्यकर्ता जिले में आरपीआई को सीट न दिए जाने से नाराज हैं। हालांकि, महातेकर ने भरोसा दिखाया कि पार्टी कार्यकर्ता जल्द ही मान जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के जिले में 400 फर्जी शिक्षक

Tags:    

Similar News