लखनऊ: कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से विधानसभा में मीटिंग के बाद बाहुंबली नेता मुख्तार अंसारी ने कौमी एकता दल का सपा में विलय से इनकार किया है। बता दें, कौमी एकता दल के सपा में विलय के मुद्दे पर ही समाजवादी पार्टी में झगड़ा शुरू हुआ था।
दोबारा विलय की चर्चा पर विराम?
शिवपाल यादव की नाराजगी के बाद यह चर्चा जोरों पर थी कि कौमी एकता दल का दोबारा सपा में विलय होगा। इस बीच मंगलवार को मुख्तार अंसारी ने शिवपाल यादव से मुलाकात की। करीब 45 मिनट तक दोनों में बातचीत हुई। लेकिन बाहर निकलने के बाद मुख्तार ने कहा कि वो विलय नहीं चाहते हैं।
यह भी पढ़ें...मुलायम के कुनबे में थमी रार तो अमर ने किया इस्तीफे की धमकी का वार
विलय पर हो चुका बवाल
-21 जून को कैबिनेट मंत्री और सपा के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह ने क्यूईडी के सपा में विलय का एलान किया था।
-इससे ठीक पहले अखिलेश ने कहा था कि सपा में किसी पार्टी के विलय की जरूरत नहीं है।
-इससे नाराज होकर सीएम ने विलय में भूमिका निभाने वाले मंत्री बलराम यादव को भी अखिलेश ने बर्खास्त कर दिया था।
यह भी पढ़ें... मुलायम ने सुलझाया घर का विवाद, अब मंत्रियों-अफसरों पर गिरेगी गाज
शिवपाल यादव ने दी इस्तीफे की चेतावनी
15 अगस्त को शिवपाल यादव ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की धमकी दी थी। माना जा है कि शिवपाल यादव कौमी एकता का विलय रोकने की वजह से ही नाराज हैं।
यह भी पढ़ें...EXCLUSIVE INTERVIEW : पार्टी पर बोले मुलायम- I AM THE BOSS