अखिलेश का नाम लिए बिना मुलायम ने शिवपाल के लिए मांगे वोट, कहा- सपा कभी बूढ़ी नहीं होगी

यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शनिवार (11 फरवरी) को इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के लिए ताखा ब्लाक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

Update:2017-02-12 03:51 IST
UP Election 2017: मुलायम ने भाई शिवपाल के लिए मांगे वोट, नहीं लिया बेटे अखिलेश का नाम

इटावा: यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शनिवार (11 फरवरी) को इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के लिए ताखा ब्लाॅक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुलायम ने ना तो अपने बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव का नाम लिया और ना ही सपा-कांग्रेस गठबंधन की बात की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जितना ज्यादा प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है, उतना ही मेरे और शिवपाल सिंह के लिए भी।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

क्या बोले मुलायम ?

-मुलायम ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में शिवपाल सिंह को जिता देना।

-सपा के बारे में जो भूमिका लिखी गयी है, उस पर नहीं जाना।

-नौजवान लोग ही सपा की असली ताकत हैं।

-सबसे ज्यादा नौजवान सपा के साथ हैं, इसलिए हमारी पार्टी कभी बूढ़ी नहीं हो सकती।

-सपा ने महिलाओं को सबसे अधिक सम्मान दिया।

-महिलाओं को सबसे अधिक चुनाव में टिकट दिए।

-सरकार मे मंत्री बनाने का काम किया।

यह भी पढ़ें ... शिवपाल यादव बोले- सपा ने टिकट देकर की मेहरबानी, चुनाव बाद बनाऊंगा नई पार्टी

क्या बोले शिवपाल सिंह?

-शिवपाल सिंह ने कहा कि ताखा सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र था, लेकिन अब सबसे आगे हैं।

-पहले यहां उबड़-खाबड़ सड़के हुआ करती थी, लेकिन अब हमने इस क्षेत्र को चारों ओर से जोड़ दिया है।

-यहां की सड़कें दिल्ली व मुंबई से कम नहीं हैं।

-इसके अलावा किसानों के लिए सिंचाई का पानी देने का काम किया।

-बिजली भी हमने गांव-गांव तक पहुंचा दी है।

-शिवपाल ने कहा कि आपने पहले भी इतिहास रचा है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी इतिहास रचेंगे।

Tags:    

Similar News