शुरू हुआ चुनावी दंगल लेकर SCAM का नाम, UP के युवा CM अब लगा रहे A और M पर झंडू बाम
'शुरू हुआ चुनावी दंगल लेकर SCAM का नाम, UP के युवा CM अब लगा रहे A और M पर झंडू बाम' जी हां, शनिवार (4 फरवरी) को यूपी की हवाएं तो ठंडी थीं, लेकिन चुनावी मौसम में पीएम और सीएम के SCAM पर किए गए वार-पलटवार ने यूपी के चुनावी मौसम को गर्म कर दिया। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी के मेरठ में बोले गए SCAM शब्द का अपने अंदाज में जवाब दिया। पीएम ने SCAM की नई परिभाषा में S का मतलब समाजवादी पार्टी, C का मतलब कांग्रेस, A का मतलब अखिलेश तो M का मतलब मायावती बताया। मोदी की इस नई परिभाषा से मैदान तालियों से गूंज उठा।;
औरेया: 'शुरू हुआ चुनावी दंगल लेकर SCAM का नाम, UP के युवा CM अब लगा रहे A और M पर झंडू बाम' जी हां, शनिवार (4 फरवरी) को यूपी की हवाएं तो ठंडी थीं, लेकिन पीएम और सीएम के SCAM पर किए गए वार-पलटवार ने यूपी के चुनावी मौसम को गर्म कर दिया। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी के मेरठ में बोले गए SCAM शब्द का अपने अंदाज में जवाब दिया। पीएम ने SCAM की नई परिभाषा में S का मतलब समाजवादी पार्टी, C का मतलब कांग्रेस, A का मतलब अखिलेश तो M का मतलब मायावती बताया। मोदी की इस नई परिभाषा से मैदान तालियों से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें ... मेरठ में मोदी ने बताया SCAM का नया मतलब, S-समाजवादी, C-कांग्रेस, A-अखिलेश, M-मायावती
इसपर सीएम अखिलेश ने औरेया की जनसभा में पीएम मोदी को इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा SCAM का मतलब वो नहीं होता जो पीएम मोदी ने कहा। अखिलेश ने SCAM का मतलब 'Save the Country from Amit Shah and Modi' बताया।
यह भी पढ़ें ... SCAM पर अखिलेश का मोदी पर पलटवार, बोले- A और M से जिनके नाम, उनसे देश को बचाना है
अखिलेश ने कहा कि देश को वाकई SCAM से बचाना है। A और M से जिनके नाम आते हैं, उनसे बचाना है। उनका मकसद अमित शाह, मोदी और मायावती पर निशाना साधना था, लेकिन यूपी के युवा सीएम अखिलेश जोश में यह भूल गए कि उनके पिता और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के नाम का पहला अक्षर भी M से है।