PM मोदी ने कहा- BJP की आंधी से बचने के लिये यूपी के CM किसी को भी पकड़ रहे हैं

मोदी ने कहा कि जब आंधी आती है तो अकेला आदमी बचने के लिए कोई पेड़, दीवार या किसी अन्य दूसरे को पकड लेता है। यही हाल यूपी के सीएम का है। वो भी बीजेपी की आंधी से बचने के लिए किसी को भी पकड रहे हैं। इस राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है, न्याय चाहती है।

Update: 2017-02-05 09:07 GMT

अलीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में अपनी बात तो शुरू की शिकायत से लेकिन कर बैठे तारीफ। मोदी मंच पर आए ओर लोगों को प्रणाम करने के बाद कहा अलीगढ वालों आपसे शिकायत है, आप बुरा तो नहीं मानोगे। इसे बार बार पूछा कि अगर मैं शिकायत करूं तो आप बुरा नहीं मानेंगे। लोगों के हां कहने के बाद उन्होंने जो कहा वो शिकायत नहीं तारीफ थी।

यह भी पढ़ें .... अलीगढ़ में बोले PM मोदी- BJP की आंधी तेज है, किसी को टिकने नहीं देगी

मोदी ने कहा मैं लोकसभा के 2014 के चुनाव में यहां बीजेपी के पीएम प्रत्याशी के तौर पर आया था। उस वक्त ये नुमायश मैदान आधा भी नहीं भरा था लेकिन आज जिधर नजर दौडाएं,लोग ही लोग नजर आ रहे हैं।

मोदी ने कहा कि जब आंधी आती है तो अकेला आदमी बचने के लिए कोई पेड़, दीवार या किसी अन्य दूसरे को पकड लेता है। यही हाल यूपी के सीएम का है। वो भी बीजेपी की आंधी से बचने के लिए किसी को भी पकड रहे हैं। इस राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है, न्याय चाहती है।

Tags:    

Similar News