मेघालय में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी, मैदान में CM कोनराड संगमा

Update: 2018-08-23 05:21 GMT

शिलांग: मेघालय में दक्षिण तुरा विधानसभा सीट और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले के रोनीकोर विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा दक्षिण तुरा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। संगमा का सीधा मुकालबा कांग्रेस के शार्लोट डब्ल्यू मोमिन से है। साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

वहीं रोनीकोर विधानसभा सीट पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के मार्टिन एम डैंगो का मुकाबला यूडीपी के पी मारवेन, पीडीएफ के चेयरमैन पी एन सिएम और कांग्रेस के जे संगमा के साथ है। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई थी जो शाम पांच बजे तक चलेगी।

बता दें कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा के बेटे कोनराड इस साल छह मार्च को मुख्यमंत्री बने थे। उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी ने क्षेत्रीय दलों तथा भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया है।

ये भी पढ़ें...मेघालय के इस गांव को कहते हैं भगवान का बगीचा, जानें इसकी खासियत

 

Tags:    

Similar News