Owaisi on Waqf Amendment Bill: 'मुसलमानों को बर्बाद करने के लिये जा रहा बिल...' वक्फ बिल पर भड़के ओवैसी

Owaisi on Waqf Amendment Bill: AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों की रक्षा करने के बजाय मुस्लिम समुदाय से उन्हें छीनने के लिए लाया गया है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-13 15:32 IST

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi (Photo: Social Media)

Owaisi on Waqf Amendment Bill: AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों की रक्षा करने के बजाय मुस्लिम समुदाय से उन्हें छीनने के लिए लाया गया है।

उन्होंने कहा कि यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 29 का उल्लंघन करता है। उनके अनुसार, यह बिल वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें बर्बाद करने और मुसलमानों से छीनने के उद्देश्य से लाया गया है। ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर सीधा हमला बताया और कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा स्पीकर ने आश्वासन दिया है कि सांसदों की असहमति रिपोर्टों का 70% संपादित संस्करण विधेयक में शामिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठनों और राजनीतिक दलों में भी विरोध देखा जा रहा है। ओवैसी ने मांग की कि सरकार इस विधेयक को तुरंत वापस ले।

संसद में पेश हुई जेपीसी रिपोर्ट

आज लोकसभा में जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की गई। विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच यह रिपोर्ट सदन में रखी गई। इससे पहले, राज्यसभा में बीजेपी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट पेश की थी। विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दिया और बिल को वापस लेने की मांग की।


Tags:    

Similar News