Satyendra Jain: पूर्व PWD मंत्री सत्येंद्र जैन पर 571 करोड़ के प्रोजेक्ट में रिश्वत लेने के लगे आरोप, ACB ने दर्ज की एफआईआर

Satyendra Jain: दिल्ली के पूर्व PWD मंत्री सत्येंद्र जैन पर 571 करोड़ रुपये के CCTV प्रोजेक्ट में 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है।;

Update:2025-03-19 14:52 IST

Satyendra Jain

Satyendra Jain: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के समय PWD मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ रिश्वत लेने का बड़ा आरोप सामने आया है। पूर्व PWD मंत्री के ऊपर आरोप है कि इन्होने 571 करोड़ रुपये के CCTV प्रोजेक्ट में 7 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है। अब इनपर एंटी करप्शन ब्रांच की तलवार लटक गई है। रिश्वत मामले में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कर ली है। फिलहाल ACB पूरे मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि सत्येंद्र जैन के ऊपर आरोप है कि इन्होने 571 करोड़ रुपये के CCTV प्रोजेक्ट में 16 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ करने के लिए 7 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है।

कैसे हुआ घोटाला

दिल्ली सरकार ने 2019 में 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.4 लाख CCTV कैमरे लगाने के लिए 571 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरू किया था। यह काम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और उसके ठेकेदारों को सौंपा गया था। हालांकि, देरी के कारण सरकार ने BEL और उसके ठेकेदारों पर 16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। बाद में ACB को शिकायत मिली कि यह जुर्माना बिना ठोस आधार के माफ कर दिया गया और इसके बदले मंत्री सत्येंद्र जैन को 7 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई। यह रकम उन ठेकेदारों के जरिए पहुंचाई गई, जिन्हें BEL से नए ऑर्डर मिले थे। इन ऑर्डरों की कीमत जानबूझकर बढ़ाई गई ताकि रिश्वत का इंतजाम हो सके।

मीडिया रिपोर्ट के जरिए ACB को घोटाले की जानकारी मिली, जिसके बाद BEL के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। जांच के दौरान PWD और BEL से जरूरी दस्तावेज जुटाए गए। सत्येंद्र जैन पर FIR दर्ज करने के लिए ACB को सरकार की अनुमति (POC Act, Section 17-A) लेनी पड़ी, जो मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया।


Tags:    

Similar News