Land For Job मामले में ईडी दफ्तर पहुंचे लालू यादव, कल पत्नी और बेटे से हुए थे सवाल जवाब
Land For Job: आरजेडी चीफ लालू यादव से आज ईडी लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ करेगी। कल इनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ हुआ था।;
Land For Job
Land For Job: आज आरजेडी प्रमुख लालू यादव सुबह साढ़े दस बजे के करीब ईडी दफ्तर पहुंचे। जहाँ अब ईडी उनसे सवाल जवाब करेगी। इसी मामले को लेकर कल उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ हुई थी। आज ऐसा माना जा रहा है कि लालू यादव से ईडी लम्बा पूछताछ कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार जब लालू यादव से पूछताछ हुई थी तब करीब दस घंटे तक पूछताछ चली थी। फिलहाल लालू यादव लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर जमानत पर हैं।
क्या है लैंड फॉर जॉब मामला
काफी समय से लालू यादव और उनका परिवार लैंड फॉर जॉब मामले में मुश्किलों में है। दरअसल यह एक घोटाला है जिसमें जमीन के बदले नौकरी दी गई थी। और यह तब का मामला है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे। जमीन के बदले नौकरी देने मामले में दिल्ली की कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ 28 फरवरी 2023 को समन जारी किया था। इस बड़े घोटाले को लेकर दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने कुल 14 आरोपियों को समन भेजा है जिसमें लालू यादव की फैमिली का नाम भी शामिल है। इन सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। कोर्ट में पूछताछ के बाद इनके आरोप तय किये जायेंगे।
सीबीआई ने 2022 में दाखिल की चार्जशीट
इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई ने 10 अक्टूबर 2022 को एक चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए 2022 में सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया था। भोला यादव, लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए उनके ओएसडी थे। CBI का कहना है कि पटना में लालू यादव के परिवार ने 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर रखा है. इन जमीनों का सौदा नकद में हुआ था। यानी, लालू परिवार ने नकद देकर इन जमीनों को खरीदा था।