असिस्टेंट प्रोफेसर पर प्यार का चढ़ा बुखार, प्रेमिका के लिए यूनिवर्सिटी का पेपर ही कर दिया लीक
Goa University Paper Leak Case: पेपर आउट होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रेमिका ने परीक्षा में टॉप भी कर लिया। जिस पर अन्य छात्रों को शक हुआ।;
Goa University Paper Leak Case: गोवा यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने प्रेमिका को पास कराने के लिए पेपर ही लीक कर दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रेमिका ने उसी विषय में टॉप किया। हंगामा मचने के बाद छात्र संगठन भी इस मामले में सामने आ गए। मामला गोवा के राज्यपाल तक जा पहुंचा। उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। वहीं यूनिवर्सिटी ने आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हरिलाल बी मेनन ने मामले की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। जो अगले 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगी।
छात्रों को इस तरह हुआ शक
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गोवा यूनिवर्सिटी के फिजिक्स अप्लाइड साइंस विभाग का है। आरोप यह है कि यहां कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपनी प्रेमिका को पास कराने के लिए मास्टर्स इन फिजिक्स का पेपर ही आउट कर दिया। पेपर आउट होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रेमिका ने परीक्षा में टॉप भी कर लिया। जिस पर अन्य छात्रों को शक हुआ। क्योंकि असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रेमिका के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों को यह जानकारी थी कि वह पढ़ाई में औसत थी। फिर वह इस पेपर में टॉप कैसे कर सकती है?
इसके बाद अन्य छात्रों ने यूनिवर्सिटी में हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों के हंगामे के बीच छात्र संगठन भी इस मामले में कूद गये। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर ने सभी प्रोफेसरों से केबिन की चाबी ली और फिर पेपर लीक कर दिया। उन्होंने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पर भी आरोप लगाया। कहा कि वह किसी दबाव के चलते ही असिस्टेंट प्रोफेसर पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं। वहीं इस मामले पर वाइस चासंलर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर को 17 मार्च को ही सस्पेंड कर दिया था। हालांकि यह कार्रवाई पेपर आउट के मामले में नहीं की गयी है।
राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले पर राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने मामले को गंभीरता से लिया है और विस्तार से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।