Pune News: पुणे में दर्दनाक हादसा, टैंपो ट्रैवलर में लगी आग, ऑफिस जा रहे चार कर्मचारी जिंदा जले

Pune News: निजी कंपनी के टेम्पों ट्रैवलर में सवार होकर कुछ कर्मचारी घर से ऑफिस के लिए निकले थे। जैसे ही वाहन डसॉल्ट सिस्टम के पास पहुंचा।;

Update:2025-03-19 11:27 IST

pune news 

Pune News: पुणे में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के हिंजेवाड़ी में निजी कंपनी के टेम्पो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने के पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

ऑफिस जा रहे थे कर्मचारी

मिली जानकारी के अनुसार निजी कंपनी के टेम्पो ट्रैवलर में सवार होकर कुछ कर्मचारी घर से ऑफिस के लिए निकले थे। जैसे ही वाहन डसॉल्ट सिस्टम के पास पहुंचा। अचानक उसमें आग लग गयी। कुछ कर्मचारियों ने आग लगते ही वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी। वहीं देखते ही देखते आग ने पूरे टेम्पो ट्रैवलर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वाहन के अंदर कुछ कर्मचारी फंस गये। वह गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। आग बुझने के बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो गाड़ी के अंदर से चार कर्मचारियों के शव मिले जोकि पूरी तरह से जले हुए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के संबंध में हिंजेवाड़ी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया कि टेम्पो ट्रैवलर में आग आगे की तरफ लगी थी। जिसके बाद ड्राइवर ने खतरे को भांपते हुए स्पीड स्लो कर दी। टेम्पो ट्रैवलर में आग लगने के तुरंत बाद ही चार कर्मचारी गाड़ी से उतर गए थे। वहीं गाड़ी के अंदर फंसे कुछ और कर्मचारियों ने पिछले निकासी गेट से बाहर निकलने की कोशिश की। लेकिन आग लगने के कारण गेट खुल नहीं सका। जिसके बाद चारों कर्मचारियों की गाड़ी में ही जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं हादसे में पांच कर्मचारी झुलस गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News