चौकीदार चोर है और नवीन पटनायक रिमोट कंट्रोल है: राहुल गांधी
ओडिशा के भवानीपटना में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने आपको मनरेगा दिया, नरेंद्र मोदी जी ने उसे खत्म किया, आदिवासी बिल दिया, उसे खत्म किय, सूचना का आधिकार दिया उसे भी खत्म करने का काम किया।
भुवनेश्वर : ओडिशा के भवानीपटना में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने आपको मनरेगा दिया, नरेंद्र मोदी जी ने उसे खत्म किया, आदिवासी बिल दिया, उसे खत्म किय, सूचना का आधिकार दिया उसे भी खत्म करने का काम किया।
और क्या बोले राहुल
ये भी देखें : राम मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा एलान, लोकसभा चुनाव से पहले नहीं होगा निर्माण
मोदी सरकार किसानों के लिए 17 रुपये प्रतिदिन की राशि का ऐलान कर अपना पीठ थपथपा रहे हैं : राहुल
सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को हजारों करोड़ बांट रही है और किसानों को सिर्फ 17 रुपये दे रही है: राहुल
मैं यहां पर मैं एक नेता के तौर पर नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में आया हूं: राहुल
जब यूपीए की सरकार थी, उसने ओडिशा के लिए बेहतर काम किया: राहुल
ये भी देखें :अंगूरी भाभी ने एक्टिंग छोड़ की राजनैतिक पारी की शुरुआत, थामा कांग्रेस का हाथ
कांग्रेस ने मनरेगा से बड़ी योजना लेकर आएगी और हर गरीब को कम से कम वेतन दिया जाएगा: राहुल
बीजेपी और नवीन पटनायक की सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकती: राहुल
मजाक और झूठ का समय बंद, अब मिनिमम इनकम का समय आ गया: राहुल
चौकीदार चोर है और नवीन पटनायक रिमोट कंट्रोल है: राहुल