शरद के बयान पर भड़क उठीं वसुंधरा, आयोग को यादव पर कार्रवाई करनी चाहिए
सूबे की सीएम वसुंधरा राजे ने शरद यादव पर पलटवार करते हुए कहा, चुनाव आयोग को शरद यादव पर कार्रवाई करनी चाहिए। मैं आश्चर्यचकित हूं, मैं अपमान महसूस कर रही हूं। शरद को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए, उन्होंने मेरा नहीं सभी महिलाओं का अपमान किया है।
जयपुर : सूबे की सीएम वसुंधरा राजे ने शरद यादव पर पलटवार करते हुए कहा, चुनाव आयोग को शरद यादव पर कार्रवाई करनी चाहिए। मैं आश्चर्यचकित हूं, मैं अपमान महसूस कर रही हूं। शरद को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए, उन्होंने मेरा नहीं सभी महिलाओं का अपमान किया है।
ये भी देखें : LIVE: राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग शुरू, जानिए पल-पल का हाल
क्या है मामला
राजस्थान में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए शरद यादव ने कहा, अब वसुंधरा राजे को आराम करने के लिए भेज दो क्योंकि अब वह काम करने के योग्य नहीं रह गई हैं। बहुत मोटी हो गई हैं।
ये भी देखें : बुलंदशहर हिंसा : सेना के जवान ने मारी थी शहीद इंस्पेक्टर को गोली
इससे पहले शरद यादव महिला आरक्षण के मुद्दे पर संघर्ष करने वाली महिलाओं को 'परकटी औरतें' कह कर अपमानित कर चुके हैं।