राजनाथ सिंह ने कश्मीर पर पाक को दी खुली चुनौती, कही ये बड़ी बात
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने से बौखलाए पाकिस्तान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुली चुनौती दी है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान से अब जो भी बात होगी वह पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी।;
पंचकूला: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने से बौखलाए पाकिस्तान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुली चुनौती दी है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान से अब जो भी बात होगी वह पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी।
मालूम हो कि रक्षा मंत्री ने रविवार को हरियाणा के कालका में एक जनसभा में यह बात कही।
अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इसे जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए समाप्त किया गया है।
पड़ोसी अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दरवाजा खटखटा रहा है और कह रहा है कि भारत ने गलती की है।
ये भी पढ़ें...एक ऐसा शहर जहां प्लास्टिक की बोतलों में नहीं, तांबे के लोटों में मिलता है पानी
पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वह आतंक का समर्थन करना बंद कर देगा। अगर पाक के साथ बातचीत होती है तो सिर्फ पीओके पर होगी।
बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पंचकूला के कालका में जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी 2100 किमी लंबी यात्रा की शुरूआत रविवार को कालका से की है।
इस यात्रा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाई।
तीन-तीन दिन के पांच चरणों के बाद रोहतक में 8 सितम्बर को यात्रा का समापन विशाल रैली के साथ होगा।
ये भी पढ़ें...चौघड़िया से निकालते हैं शुभ मुहूर्त, जानिए कैसे बांटते हैं इसे 8 हिस्सों में
इस रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी निमंत्रण दिया गया है।
मगर अभी उनका समय फाइनल नहीं हुआ है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन, राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया एवं प्रदेश मंत्रिमंडल सदस्य एवं विधायक की मौजूदगी में यात्रा की शुरूआत हुई।
ये भी पढ़ें...दीपिका के प्रेग्नेंट होने की खबर पर फैंस ने किया कमेंट्स, जानिए ‘हाय डैडी’ का सच