Rajnath Singh on Yogi Government 2.0: राजनाथ सिंह ने दी बधाई, कहा जनआंकाक्षाओं को पूरा करेगी योगी सरकार
इसके बाद उन्होंने ट्विट कर दोनो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को विशेष तौर पर बधाई दी।;
Rajnath Singh on Yogi Government 2.0: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नवगठित भाजपा सरकार के दोनो उपमुख्यमंत्री तथा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हार्दिक बधाई देते हुए विष्वास व्यक्त किया है कि योगी आदित्यनाथ की टीम प्रदेश की जनता की आंकाक्षओ को पूरा करने में सफल होगी।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आए थे। इस दौरान वह इकाना स्टेडियम में पूरे शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति रहें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने के लिए श्री @myogiadityanath को हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की प्रेरणा से और योगीजी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों में नए और विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के संकल्प की पूर्ति हो, यही मेरी उन्हें शुभकामनाएँ हैं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 25, 2022
इसके बाद उन्होंने ट्विट कर दोनो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को विशेष तौर पर बधाई दी।
उन्होंने आंकाक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर फिर से शपथ लेने के लिए हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से और योगी जी के नेतृत्व में अगले पंाच वर्षो में नए और विकसित उत्तर प्रदेष के निर्माण के संकल्प की पूर्ति हो, यही मेरीषुभकामनाएं हैं।
आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने वाले श्री @kpmaurya1 और @brajeshpathakup एवं अन्य सभी मंत्रियों को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह टीम प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह सफल होगी।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 25, 2022
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है। इसके अलावा वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
वहीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी ट्विट कर योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वो भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए लखनऊ आई थी पर शपथ ग्रहण स्थल पर ट्रैफिक जाम के कारण वहां नहीं पहुंच सकी। उन्होंने योगी सरकार की सफलता की कामना की है। \