रविशंकर बोले- संविधान के अनुरूप नहीं तीन तलाक, UP में सबसे ज्यादा पीड़ित मुस्लिम महिलाएं

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार (25 फरवरी) को वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ट्रिपल तलाक का मुद्दा भारतीय संविधान के अनुरूप नहीं है।

Update: 2017-02-25 12:03 GMT
रविशंकर बोले- संविधान के अनुरूप नहीं ट्रिपल तलाक, UP में सबसे ज्यादा पीड़ित हैं मुस्लिम महिलाएं

वाराणसी: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार (25 फरवरी) को वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ट्रिपल तलाक का मुद्दा भारतीय संविधान के अनुरूप नहीं है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और बीजेपी मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक से सबसे ज्यादा पीड़ित महिलाएं यूपी में हैं। बता दें, कि यूपी में सातवें चरण में वाराणसी समेत 07 जिलों की 40 सीटों के लिए 8 मार्च को चुनाव होंगे।

गंगा और राम मंदिर दोनों का होगा कल्याण

-सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए रविशंकर ने कहा कि हम पारदर्शिता के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं।

-गंगा और राम मंदिर के बारे में रविशंकर ने कहा कि दोनों का ही कल्याण होगा।

-गंगा के विकास के लिए बहुत काम हो रहे है, जो जल्द ही दिखने भी लगेगा।

... मुझे बोलने की जरूरत नहीं

-रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी हिंदू धर्म, संस्कृति, देश की परंपरा को कितना समझते हैं इसके बारे में मुझे बोलने की जरूरत नहीं।

-इस बारे में उन्हीं की पार्टी की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने बता दिया है।

अगली स्लाइड में पढ़ें जब रविशंकर बोले- अखिलेश यह बात समझ लेनी चाहिए

सीएम अखिलेश यह बात समझ लेनी चाहिए

'यूपी को ये साथ पसंद है' पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात का जवाब दे कि उन्होंने अपने कांग्रेस के लोग का कितना साथ निभाया है। सीएम अखिलेश को यह समझ लेना चाहिए कि जो अपने पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं का नहीं हुआ तो उनके क्या होंगे।

डिंपल नया नया भाषण दे रही हैं, उन्हें बोलने दो

डिंपल यादव के इस सवाल पर कि बीजेपी चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे को उठा रही पर रविशंकर ने कहा कि वह सीएम की पत्नी हैं और अभी वह नया नया भाषण दे रही हैं, उन्हें बोलने दीजिए। रंविशंकर ने अखिलेश से सवाल किया कि वे यह बता दें कि पांच साल में एक भी फैक्ट्री यूपी में क्यों नहीं लगी।

कांग्रेस तो कहीं-कहीं टिमटिमा रही

-रविशंकर ने कहा कि यूपी में बीजेपी का मुकाबला कहीं बसपा तो कहीं सपा से है

-कांग्रेस तो कहीं-कहीं टिमटिमा रही है।

अगली स्लाइड में जानिए राॅबर्ट वाड्रा पर क्या बोले रविशंकर

राॅबर्ट वाड्रा पर जल्द आएगा नतीजा

-रविशंकर ने कहा कि राॅबर्ट वाड्रा पर कानूनी कार्रवाई चल रही है

-जल्द ही जनता के सामने नतीजा आएगा।

और क्या बोले रविशंकर प्रसाद

-नोट बंदी से आतंकववाद, नक्सलवाद सेक्स व्यापार की कमर टूटी है, यह ऐतिहासिक फैसला है।

-ब्लैक मनी के कारोबार में लगा कोई ब्यक्ति नहीं छूटेगा।

-महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में बीजेपी को अच्छी सफलता मिली हैं।

-उड़ीसा में भी पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहा।

-नोटबंदी के बाद सभी चुनावों में बीजेपी ने बढ़िया प्रदर्शन किया है

-देश की गरीब जनता भी हमारे साथ है।

-सपा के नेता पर एफआईआर भी मीडिया के दबाव की वजह से ही दर्ज होता हैं।

-मुंबई में पूर्वांचल के लोगों ने अपना जनादेश सुना दिया।

-रेप विक्टिम को कोर्ट तक जाना पड़े तो डायल 100 का क्या मतलब।

-यूपी में खौफ का माहौल है इसलिए यहां पर निवेश नहीं होता है।

Tags:    

Similar News