सपा को लगा एक और झटका, साइकिल की सवारी छोड़ MLA नारद राय ने थामा BSP का दामन

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बर्खास्त पूर्व मंत्री और सपा एमएलए नारद राय ने रविवार (29 जनवरी) को साइकिल की सवारी छोड़ बसपा का दाम थाम लिया है।

Update:2017-01-29 20:19 IST

लखनऊ: यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। बर्खास्त पूर्व मंत्री और सपा एमएलए नारद राय ने रविवार (29 जनवरी) को साइकिल की सवारी छोड़ बसपा का दाम थाम लिया है। बता दें, कि इसके पहले सपा के कद्दावर नेता अंबिका चौधरी ने भी 21 जनवरी को सपा का साथ छोड़ बसपा ज्वॉइन की थी।

यह घोषणा बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की। सतीश चंद्र मिश्र ने नारद राय को बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर अंबिका चौधरी भी मौजूद रहे। बता दें कि बसपा ने नारद राय को बलिया सदर से कैंडिडेट घोषित किया है।

यह भी पढ़ें ... सपा को बड़ा झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी बसपा में शामिल

क्या कहा नारद राय ने ?

-नारद राय ने कहा कि उन्होंने रविवार (29 जनवरी) को बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करने के बाद यह फैसला लिया।

-नारद राय ने कहा कि हमने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में जनेश्वर मिश्र और मुलायम सिंह के सानिध्य में काम किया।

-अब बसपा में शामिल होकर सपा के सभी पदों से त्याग पत्र दे रहा हूं।

ये है नारद राय के बसपा ज्वाइन करने का कारण ?

-नारद राय ने कहा सपा में मुलायम सिंह का बहुत अपमान हुआ है।

-सीएम अखिलेश ने हमारा भी बहुत अपमान किया है।

-अखिलेश ने मुझे 2 बार मंत्री पद से हटाया।

-उन्होंने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जैसा कोई अपने नौकर के साथ भी नहीं करता है।

-नारद राय ने कहा कि समाजवादी सिद्धांतो को तिलांजलि देकर अखिलेश ने सपा का कांग्रेसीकरण करने का काम किया है।

-नारद राय ने कहा कि सपा अब सिर्फ सोशल मीडिया और फिल्मों गानों पर ही चल रही है।

-पहले हम लोग अपने नेता से फेस टू फेस बात करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

 

Tags:    

Similar News