शिवपाल बोले-मुझे नहीं बनना CM, अखिलेश मुझसे खून मांगेंगे तो वो भी दे दूंंगा
लखनऊ: रजत जयंती समारोह में अपने अध्यक्षीय भाषण में शिवपाल यादव का दर्द अाखिरकार जुबान पर आ ही गया। मंच पर बाेलते हुए शिवपाल भावुक हो गए और कहा कि अखिलेश यादव जी, आप मुझसे कितना त्याग चाहते हो। शिवपाल ने कहा कि मुझे सीएम नहीं बनना है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश जी मुझसे खून मांगेंगे तो मैं वह भी दे दूंगा। जनेश्वर मिश्र पार्क को सजाने में सीएम ने ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने इस समारोह को ऐतिहासिक बना दिया है। यह 4 सौ एकड़ में जनेश्वर मिश्र पार्क बना है दुनिया में इतना बड़ा ऐतिहासिक पार्क नहीं है।
और क्या बोले शिवपाल
-शिवपाल ने कहा कि मैं अलिखेश से कहा कि आप मुझसे क्या कितना त्याग लोगों।
-अगर आप मुझसे खून मांगोगे तो मैं वह भी दे दूंगा।
-शिवपाल ने कहा कि अापने मुझे दो जिम्मेदारी दी मैंने उसे बाखूबी निभाया।
-सिचाई विभाग में मैंने जो 25 सालों से नहरों की सफाई नहीं हुई थी वो मैंने की।
आगे की स्लाइड में पढ़ें शिवपाल ने कहा कि कुछ लोग बिना मेहनत किए काट रहे मलाई...
पार्टी में कई ऐसे संघर्षशील लोग हैंं जिनकी उपेक्षा हो रही है
-समाजवादी पार्टी में आज भी कई लोग है जिन्होंने पार्टी के लिए बहुत संघर्ष किया है।
-लेकिन ऐसे लोग आज भी उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं।
-कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चापलूसी करके आगे बढ़ गए हैं।
बिना मेहनत किए मलाई काट रहे कुछ लोग
-शिवपाल ने कहा कि कुछ लोगों को विरासत में सभी कुछ मिल जाता है ।
-किसी को मेहनत से मिलता है लेकिन किसी को पूरी मेहनत और त्याग के बाद भी कुछ नहीं मिलता ।
-इस सरकार में चापलूसी करने वाले लोग मलाई काट रहे हैं ।
-वो काम भी नहीं कर रहे और पूरा मजा ले रहे हैं जबकि मेहनत कर सरकार और पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों को पीछे किया जा रहा है ।
-वो ऐसे लोगों की आवाज बनना चाहते हैं जिन्होंनें सपा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान किया है।
शिवपाल ने समाजवादी विचारक राम मनोहर लोहिया और छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को याद किया। उन्होंने कहा कि आज हमे खुशी है कि रजत जयंती समारोह में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा जी आए हैं। शिवपाल ने कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्षों से भरा रहा है।
आगे की स्लाइड में पढ़ेंं अखिलेश की रथ यात्रा में आए बर्खास्त नेताओं पर क्या बोले थे शिवपाल...
अखिलेश के करीबियों पर शिवपाल का तंज
सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम अखिलेश के समर्थकों पर तंज कसा है। शिवपाल ने कहा कि बर्खास्त नेताओं को समाजवादी रथ यात्रा मेंं नहीं शामिल होना चाहिए था। रामगोपाल की वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उनकी तरफ से पार्टी में शामिल होने को लेकर कोई आवेदन आएगा तो राष्ट्रीय अध्यक्ष उस पर विचार करेंगे।
शिवपाल ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते समय कहा कि रजत जयंती कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वह प्रदेश में बीजेपी को नहीं आने देंंगे । चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े । शिवपाल ने कहा कि हम दूसरे राज्यों में भी महागठबंधन बनाएंगे।
वहीं सीएम अखिलेश ने गुरुवार को कहा था कि ”अभी गठबंधन को लेकर कुछ हो रहा है या नहीं मुझे नहीं पता। महागठबंधन पर नेताजी फैसला करेंगे ।”
और क्या बोले शिवपाल
-शिवपाल ने कहा कि बर्खास्त लोगों को कार्यक्रम में नहीं आना चाहिए था ।
-5 नवंबर को होने वाले रजत जयंती समारोह में सभी नेता आ रहे हैंं।
-शिवपाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीय, प्रदेशों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
कांग्रेस के किस नेता को नहीं दिया न्यौता
जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव, सांसद के सी त्यागी, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, जद एस के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा़ा समेत समाजवादी नेता शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के किसी नेता के आने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि उन्हें कोई न्योता नहीं भेजा गया हैै।
आगे की स्लाइड में पड़ें आधा किमी बाद ही हांफने लगा था अखिलेश का रथ...
आधा किमी बाद ही हांफने लगा अखिलेश का रथ
सीएम अखिलेश का समाजवादी रथ महज आधा किमी चलकर ही हांफ गया है। करीब 5 करोड़ की लागत में बना यह रथ आधा किलोमीटर भी नहीं चल पाया। हालांकि रथ को तुरंत सही करवाया जा रहा है। लोहिया पथ पहुंचने से पहले सीएम अखिलेश यादव का रथ खराब हो गया है। सीएम ने कहा कि वह पैडल से चलाकर इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। फिलहाल, सीएम अपनी फ्लीट पर सवार होकर पत्रकार पुरम पहुंचे हैं। यहां ढोल नंगड़ों के साथ उनका स्वागत हो रहा हैै।
यह भी पढ़ें… आधा किमी बाद फुस्स हुआ 5 करोड़ का समाजवादी रथ, SUV से ही निकल पड़े CM अखिलेश
5 करोड़ में बना था यह रथ
समाजवादी विकास रथ मर्सिडीज की एक 10 टायर वाली बस है। जिसे नया रूप देकर रथ का रूप दिया गया है। खबरों की मानें तो इस बस की कीमत और इसके इंटीरियर पर कुल खर्च के बाद इसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ से भी ऊपर बताई जा रही है। जानकार भी मानते हैं कि जिस तरह से इस रथ का निर्माण किया गया है उसमें पांच करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए होंगे।
आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो....