शाहनवाज हुसैन बोले- अभी कोई भी मुसलमान BJP में टिकट पाने के 'काबिल' नहीं

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मंगलवार (7 फरवरी) को मथुरा में थे। मीडिया से मुखातिब होए हुए शाहनवाज ने स्वीकारा कि अभी पार्टी में शामिल कोई भी प्रांतीय मुसलमान नेता इस काबिल नहीं कि उन्हें इस चुनाव में टिकट देकर चुनावी मैदान में उतरा जा सके।

Update: 2017-02-07 21:49 GMT

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार (7 फरवरी) को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अभी पार्टी में शामिल कोई भी प्रांतीय मुसलमान नेता इस लायक नहीं कि उन्हें इस चुनाव में टिकट देकर चुनावी मैदान में उतरा जा सके।

पत्रकारों द्वारा मुस्लिमों को बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी न बनाए जाने के सवाल पर शाहनवाज ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी करती है और वह खुद भी इस कमिटी के मेंबर हैं।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

शाहनवाज ने कहा कि सेंट्रल इलेक्शन कमिटी यह देखती है कि जो कार्यकर्त्ता टिकट की दावेदारी कर रहा है, उसका उस क्षेत्र में क्या प्रभाव है, जिस क्षेत्र से वह चुनाव लड़ना चाहता है।

यह भी पढ़ें ... असदुद्दीन ओवैसी का पोस्टर देखकर भड़के आजम, बोले- ये BJP का एजेंट है

बता दें, कि इससे पहले शाहनवाज हुसैन ने मथुरा से बीजेपी के प्रत्याशी और राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा के समर्थन में मथुरा के गली-मोहल्लों में जाकर वोट मांगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें जब शाहनवाज बोले- हम तभी देते हैं मुस्लिम को टिकट जब ...

हम तभी देते हैं मुस्लिम को टिकट जब ...

-शाहनवाज ने कहा कि पार्टी में सभी धर्म, जाति और वर्गों से प्रत्याशियों का चयन किया जाता है।

-जिसमें यह भी देखा जाता है कि कौन, कहां से सीट निकाल सकता है।

-अगर किसी भी कार्यकर्त्ता को क्षेत्र विशेष के लिए उपयुक्त समझा जाता है, तो उसे टिकट अवश्य दिया जाता है।

यह भी पढ़ें ... शाहनवाज हुसैन बोले- योगी आदित्यनाथ मुस्लिमों की सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी

वर्तमान चुनाव में पार्टी को नहीं दिखा कोई जिताऊ मुस्लिम उम्मीदवार

-शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस समय पार्टी में ऐसा कोई मुस्लिम कार्यकर्त्ता नहीं था जिसे जिताऊ उम्मीदवार के तौर पर वर्तमान चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सके।

-हालांकि शाहनवाज ने यह भी कहा कि अगर कोई मुस्लिम कार्यकर्त्ता इस स्तर का दावेदार हुआ कि वह सीट निकाल सके, तो उसे अवश्य टिकट दिया जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें शाहनवाज हुसैन ने क्यों दिया मणिपुर राज्य का उदाहरण ...

मणिपुर का दिया उदाहरण

-बीजेपी की तरफ से चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी के टिकट पर शाहनवाज हुसैन ने मणिपुर राज्य का उदहारण दिया।

-शाहनवाज ने कहा कि मणिपुर चुनाव में बीजेपी को वहां ऐसा एक मुस्लिम उम्मीदवार अनवर हुसैन के रूप में मिला जिसे पार्टी ने टिकट दिया और प्रत्याशी बनाया।

यह भी पढ़ें ... आजम खान बोले- BJP 300 मुस्लिमों को टिकट दे तो हो जाउंगा पार्टी में शामिल

सपा पर हमला

-शाहनवाज हुसैन ने यूपी की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला।

-उन्होंने कहा कि पांच साल तक अपनी नाकामी छिपाने के लिए सपा ने कांग्रेस से गठबंधन किया है।

-सपा सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है।

-शाहनवाज हुसैन ने मथुरा के जवाहर बाग कांड को इस बात का गवाह बताया।

Tags:    

Similar News