अमेठी में गरजीं स्मृति ईरानी, बोलीं- राहुल गांधी यहां आकर बताएं क‌िसानों के ल‌िए क्या क‌िया

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार (25 फरवरी) को अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर वार किया।

Update:2017-02-25 14:10 IST
अमेठी में गरजीं स्मृति ईरानी, बोलीं- राहुल गांधी यहां आकर बताएं क‌िसानों के ल‌िए क्या क‌िया

अमेठी: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार (25 फरवरी) को अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर वार किया। फूड पार्क को लेकर राहुल गांधी द्वारा बीजेपी सरकार पर किए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इतने सालों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब क्यों नहीं कांग्रेस और राहुल गांधी को अमेठी के किसानों, यहां के लोगों और फूड पार्क की याद आई। क्यों नहीं तब फ़ूड पार्क बनवा लिया गया।

यह भी पढ़ें ... अब डिंपल यादव ने बताया ‘कसाब’ का मतलब, बोलीं- मोदी जी के ना विचार अच्छे ना वाणी

बता दें कि कि इस बार बीजेपी ने संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह को अमेठी सीट से प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने अमेठी को अपनी परंपरागत सीट होने का दावा करते हुए अमिता सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा से रेप के आरोप में फंसे गायत्री प्रसाद प्रजापति चुनाव लड रहे हैं। यूपी में पांचवें चरण में अमेठी सहित 11 जिलों की 51 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है।

यह भी पढ़ें ... स्मृति ईरानी बोलीं- यहां तो जब CM अखिलेश की पत्नी ही सुरक्षित नहीं, तो भला औरों का क्या हाल

गायत्री प्रजापत‌ि पर निशाना

-स्मृत‌ि ने गायत्री प्रजापत‌ि पर भी न‌िशाना साधा

-उन्होंने कहा गायत्री प्रजापत‌ि कभी बीपीएल में था

-अब अरबपत‌ि हो गया।

-कभी सा‌इक‌िल से चलता था अब बड़ी-बड़ी गाड़ी से आता है।

Tags:    

Similar News