उमा भारती ने अखिलेश को किए आठ फोन, नहीं उठा तो कहा-जाति का है घमंड

Update:2016-02-14 11:47 IST

Full View

झांसी. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव ने उनका फोन आठ दिन से नहीं उठाया है। नाराज उमा भारती ने संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश को खूब खरी-खोटी सुनाई। सपा परिवार को घमंडी तक करार दिया। उन्होंने कहा, ''अखिलेश को मन में घमंड है कि कुछ जातियों को ​​मिलाकर सरकार बना लेते हैं। फिर चाहे भ्रष्टाचार हो या फिर गरीबी और बेकारी। इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ता। यही हाल बसपा का भी है। जनता जब तक इनका घमंड नहीं तोड़ेगी। तब तक कुछ नहीं बदलेगा।''

उमा के फोन पर नहीं आ रहे अखिलेश, ई-मेल का भी रिस्पांस नहीं

उमा भारती ने कहा कि वह केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हैं और सूखे की समस्या के साथ यमुना और गंगा के प्रोजेक्ट को लेकर वह बीते आठ दिन से सीएम अखिलेश यादव को फोन कर रही हैं पर वह फोन पर नहीं आ रहे हैं। इसके बाद उनको ई-मेल भी किया है। पर उसका भी कोई रिस्पांस नहीं आया है।

'किसानों और सूखे की अखिलेश को चिंता नहीं'

उमा ने सूखे के सवाल पर कहा, ''अखिलेश दिल्ली आएं। सूखे से निपटने का काम मेरा और कृषि मंत्री का है। पर वह फोन लाइन पर ही नहीं आ रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि उन्हें किसानों और सूखे की कितनी चिंता है।''

'सभ्यता का तकाजा तोड़ दीजिए पर गरीबों की फिक्र करिए'

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा, ''जिन लोगों ने अखिलेश को भरोसा दिलाया और सरकार बनाई। उन्हीं लोगों की समस्याओं को लेकर सीएम कितने चिंतित हैं। यह साफ हो गया है। एक केंद्रीय मंत्री कई दिनों से फोन कर रही है और फोन नहीं उठ रहा है। सभ्यता का एक तकाजा होता है उसे तोड़ दीजिए पर गरीबों की तो फिक्र करिए। मैं कोई साधारण मंत्री नहीं, बल्कि मुलायम यूपी में सीएम थे तब मैं भी सीएम थी।''

मोदी को बदनाम करने के लिए जेएनयू में साजिश

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''जेएनयू विवाद मोदी को बदनाम करने के लिए खड़ा किया गया है। वामपंथी-कांग्रेस मिलकर ऐसा कर रहे हैं। एक के पास अक्ल नहीं है और दूसरे के पास समर्थक नहीं।''

Tags:    

Similar News