BSP की जड़ों में मट्ठा! बसपा के असंतुष्ट नेताओं की बैठक ले रहे सिद्दीकी 

Update:2017-07-15 16:32 IST
BSP की जड़ों में मट्ठा! बसपा के असंतुष्ट नेताओं की बैठक ले रहे सिद्दीकी 
  • whatsapp icon

लखनऊ। बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी देश भर में बसपा के असंतुष्ट नेताओं की गोलबंदी कर रहे हैं। इन सभी नेताओं को एक जगह इकट्ठा कर सिद्दीकी जनता के बीच बहुजन और मुस्लिमों की नुमाइंदगी का दावा पेश करने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में सिद्दीकी आशियाना स्थित ब्लू सैफायर गेस्ट हाउस में 17 राज्यों से जुटे नेताओं से चर्चा कर रहे हैं।

सिद्दीकी यह बैठक राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा की अगुवाई में कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने इसे गैर राजनीतिक संगठन करार दिया था। बैठक में मौजूद लोगों से राय मांगी जा रही है कि किस तरह अम्बेडकर और कांशीराम के मिशन को आगे ले जाया जा सके। इस दौरान उन्होंने बसपा में अपने निष्कासन के दौरान के वाकये का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि बसपा में किसी दलित नेता को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया गया। सिद्दीकी ने अपने निष्कासन के ​लिए सतीश चन्द्र मिश्रा को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उन्हें अपने निष्कासन का पहले ही आभास हो चुका था।

 

Tags:    

Similar News